Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को बांसवाडा आयेंगे. जहां वे डूंगरपुर-बांसवाडा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर पीएम मोदी की चुनावी सभा की तैयारी को लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी डूंगरपुर पहुंचे और भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी की सभा को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली.

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी आज डूंगरपुर पहुंचे. इस दौरान अरुण चतुर्वेदी ने भाजपा कार्यालय में बांसवाडा में 21 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर बैठक ली. बैठक में बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, लोकसभा सीट के संयोजक दिनेश भट्ट, प्रदेश मंत्री अनीता कटारा, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान की 12 सीटों पर हुआ 50.27 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग


बैठक में अरुण चतुर्वेदी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को दोपहर 1 बजे बांसवाडा आयेंगे. जहां वे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.


उन्होंने पदाधिकारियों से चुनावी सभा की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सभा को सफल बनाने का आव्हान किया. इस मौके पर अरुण चतुर्वेदी ने भाजपा बूथ मेनेजमेंट को लेकर भी चर्चा की और भाजपा को जिताने का आव्हान किया.