Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस और BAP का एक ही उद्देश्य, NDA को हराना - गोविंद डोटासरा
Lok Sabha Elections 2024 : पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा, कि कांग्रेस और BAP का उद्देश्य अलग नहीं है. दोनों ही पार्टियां NDA को हराना चाहती हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024, Rajasthan Politics : कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने BAP से गठबंधन को लेकर संकेत देते हुए कहा, कि कांग्रेस और BAP का एक ही उद्देश्य है, NDA को हराना. उन्होंने कहा, कि गठबंधन को लेकर चार स्टेट में बात नहीं बन पाई थी. BAP अन्य राज्यों में भी सीटों की मांग रही थी. गोविंद डोटासरा के इस बयान के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं, कि शायद अभी सी कांग्रेस-बाप के बीच गठबंधन की गुंजाइश रह गई है. अब देखना ये है, कि कांग्रेस इस पर अगला कदम क्या उठाती है.
जूली को 'मेघवाल' कहकर बुलाया
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने टीकाराम जूली को 'मेधवाल' कहकर संबोधित करते हुए कहा, कि जूली तो प्यार का नाम है, आप मेघवाल समाज से आते हैं. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर महिला को धक्का देने को लेकर कहा, कि शिक्षा मंत्री मानसिक संतुलन खो चुके हैं. इस मामले में अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे. शिक्षा मंत्री को ऐसी बाते शोभा नहीं देतीं. यूपी में पेपर लीक हुआ तो क्या योगी जी जेल जाएंगे?
चार मुद्दों पर फोकस
डोटासरा ने कहा, कि आज संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है. किसानों को परेशान किया जा रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चोरी और सीनाजोरी का काम हो रहा है. उन्होंने कहा, कि बीजेपी बाबा साहेब का दिया संविधान भी खत्म करना चाह रही है. इन चार मुद्दों को आप सोशल मीडिया में रखें. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, कि आप इनको तड़ी पर कर सकते हैं. डोटासरा ने कहा, कि पार्टी छोड़कर जाने और कांग्रेस में आने वालों के बारे में बताइए. किसके साथ कितने नेता आए. कुछ जगह इस बारे में दुष्प्रचार हो रहा है. मौका है, लोहा गरम है. सही समय, सही जगह हथौड़ा मारने की जरूरत है.
मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही शादी करेंगे सुमित भगासरा- डोटासरा
पीसीसी सोशल मीडिया टीम के हेड सुमित भगासरा की तारीफ के दौरान डोटासरा ने कहा, कि भगासरा खूब मेहनत कर रहे हैं. अभी तो कुंवारे ही हैं. सही मायने में राहुल गांधी जी की तरह भगासरा भी पार्टी की सच्ची सेवा कर रहे हैं. वो बोले कि जब मैंने सुमित से कहा, कि शादी भी कर लो सुमित. तो ये बोले कि, मोदी को सत्ता से हटाकर ही शादी करूंगा. इस दौरान सुमित भगासरा बोले कि इस काम में पीसीसी चीफ की फटकारों का भी बड़ा योगदान रहा है. आपकी फटकारों पर बड़े व्यूज और रिएक्शन आते हैं.
200 में ही अटक जाएगी बीजेपी- डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के लोग केवल मनोवैज्ञानिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं. 400 पर की बात करने वाले 200 में ही अटक कर रह जाएंगे. उन्होंने कहा, कि सोशल मीडिया टीम अपना जोश बनाए रखे और सक्रिय रहे. इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा, कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके ही मोदी दो बार पीएम बने. आज हम इनके फेक वीडियो का तत्काल जवाब देने लगे हैं. ऐसे में इनके फेक वीडियो कम होने लगे हैं. इस दौरान सुखजिंदर रंधावा ने कहा, कि बीजेपी वालों ने तो आज अंग्रेजों को भी मात दे दी है. बीजेपी वाले अपने विरोधियों को दबा रहे हैं. देश की जनता को सबसे ज्यादा खतरा ED और CBI के ऑफिसर्स से है. आज ये लोग दबाव में काम कर रहे हैं.