Lok Sabha Elections: पूर्व CM अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर वैभव गहलोत को हरवा दिया तो आगे कौन टिकट देगा
Lok Sabha Elections: पूर्व CM अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वैभव गहलोत को हरवा दिया तो आगे कौन टिकट देगा?
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की बहू हिमांशी गहलोत (Himanshi Gehlot) का बड़ा बयान सामने आया है. जालोर लोकसभा सीट (Jalore Loksabha Seat) से वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के प्रचार में उनकी पत्नी हिमांशी ने माली समाज के बैठक में एक बड़ा बयान दिया है.
हिमांशी ने कहा कि आपने माली लड़के को हरवा दिया तो आगे आपके समाज को टिकट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, ''आजकल गारंटी नहीं होती लेकिन मैंने तो शादी भी आपके समाज के लड़के से की है इसलिए मेरा हक बनता है कि आपसे बात करूं. हमारे समाज के लोग राजनीति में बहुत कम है अब वक्त आ गया है कि इस बात को समझने की जरूरत है. हमारे समाज के पूरे भारत में कितने तो मुख्यमंत्री हैं बता दीजिए कितने मंत्री हैं और कितने ही राजनेता हैं जो अच्छे पदों पर बैठे हैं. यदि माली लोग ही एक माली लड़के को हरा देंगे तो क्या कोई कभी टिकट देगा. ''
बैठक में वहां बैठे एक व्यक्ति से हिमांशी गहलोत ने पूछा आप माली हो तो युवक ने हां कहा. इस पर हिमांशी ने कहा,'' यह भैया अगर पार्षद बनता है फिर टिकट मांगने जाएगा और कहेगा कि मैं माली हूं पार्टी भी सोचेगी कि जनता माली के साथ खड़ी है इसको टिकट दे दो. अगर वैभव गहलोत को हरवा दिया तो आगे कौन टिकट देगा.''
जालोर सीट चुनावी समीकरण
जालोर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आहोर, जालौर (एससी), भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा-आबू (एसटी), रेओदर (एससी) शामिल हैं.राजस्थान की जालोर लोकसभी सीट का इतिहास बहुत ही रोचक रहा है. जहां, इस सीट पर राजस्थान के दूसरे क्षेत्रों से आकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, तो वहीं, राजस्थान से बाहर से आए प्रत्याशियों को भी जालौर लोकसभा सीट पर खूब कामयाबी मिली.