Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राहुल कस्वां ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. उनको कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस ज्वाइन करवाई. इस दौरान सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल कस्वां ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार ट्वीट कर कस्वां के बगावती तेवर लोगों के सामने आ रहे थे. चर्चा है कि ऐसे में अगर राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है और कांग्रेस की चूरू सीट पर जीतने की उम्मीदें बढ़ सकती है. चर्चा इस बात की है कि राहुल कस्वां के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. दूसरी तरफ बीजेपी में भी राहुल कस्वां को लेकर कवायद जारी है.  सूत्रों की माने तो कल (बुधवार-6 मार्च) देर शाम वसुंधरा राजे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कस्वां से मुलाकात की.


राहुल कस्वां ने ट्वीट किया था,''आखिर मेरा गुनाह क्या था...?क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ?क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ?क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ?मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था.ओर क्या चाहिए था ?जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा,सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नहीं दे पा रहा.शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं..''


बता दें कि चूरू सीट पर वर्तमान सांसद राहुल कस्वां हैं. उनका भी टिकट कट गया है. लगातार दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां को इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है.कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल कस्वां चूरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद वर्तमान में हैं.वह 2014 और वर्ष 2019 में लगातार दो बार चुनाव जीते. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल कस्वां का टिकट काटने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है.