Rajasthan Breaking News :  राजस्थान बीजेपी से बड़ी खबर है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर की राजस्थान से विदाई हो गई. अब चन्द्रशेखर तेलंगाना बीजेपी का संगठन संभालेंगे. तेलंगाना में प्रदेश संगठन महामंत्री की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बता दें कि बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी से राजस्थान की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राज्य से बाहर किसी अन्य जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया था. ऐसे में पार्टी ने चंद्रशेखर को नई भूमिका तेलंगाना में  सौंप दी है.



हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चन्द्रशेखर की मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में हुई राजस्थान की जीत पर चर्चा. उसके बाद ही बनी नई ज़िम्मेदारी की भूमिका.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नड्डा से मुलाकात में चन्द्रशेखर ने अपनी बात रखी थी. राजस्थान में जीत के बाद नई भूमिका पर बात हुई थी. तभी संगठन महामन्त्री ने मंशा जताई थी. नई भूमिका और नई जिम्मेदारी को लेकर बातचीत हुई थी.  अब चन्द्रशेखर को तेलंगाना भेजा जा रहा है. यह बड़ी जिम्मेदारी ऐसे समय में दी जा रही है जब लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय है.