BJP में ज्वॉइनिंग के साथ यादव बोले- शरणार्थी नहीं समझें, जवाब मिला-अब तो CAA कानून आ गया,पार्टी का नमक खाइए
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: BJP में ज्वॉइनिंग के साथ डॉ करन सिंह यादव ने कहा कि हम भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर आएं हैं, पीएम मोदी के 400 पार के सपने को पूरा करेंगे.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े नेताओं छोड़ने का झटका लग रहा है. हालांकि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं तथा इनके पार्टी में शामिल होने से भाजपा नेताओं के मन में कहीं न कहीं आशंका जरूर है.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और दूसरे दल छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी भी कांग्रेस और दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाकर कांग्रेस की नींद उड़ा रही है. पिछले एक महीने में कांग्रेस से करीब आधा दर्जन से ज्यादा विधायक , पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद सहित AICC के सदस्यों ने हाथ का साथ छोड़ कमल का दामन थाम लिया है.
इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में कांग्रेस , RLP , बसपा सहित प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र के 82 नेताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस या दूसरे दल छोड़कर भाजपा में आ रहे नेताओं में अपनी पॉजिशन को लेकर, तो वहीं कांग्रेस नेताओं के आने के कारण भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं में अपने हक पर डाका पड़ने को लेकर मन मे आशंका है. हालांकि बाहर से दोनों ही सहज भाव दिखा रहे हैं, लेकिन मन टटोलने पर कई तरह बातें सामने आ रही है.
भाजपा ज्वॉइन के दौरान पूर्व सांसद डॉ करन सिंह यादव ने कहा कि हम भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर आएं हैं, पीएम मोदी के 400 पार के सपने को पूरा करेंगे. राजस्थान की 25 की 25 सीटें देंगे. इस बीच डॉ करण सिंह यादव ने यह कहते हुए चौंका दिया कि बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी व अन्य नेताओं से गुजारिश है कि हमें कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता समझें शरणार्थी नहीं समझें. सही मान सम्मान दें और मान सम्मान लें, ऐसी आशा है.
हालांकि इस दौरान मंच संभाल रहे बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि डॉक्टर करण सिंह यादव को आश्वस्त करूंगा कि भारतीय जनता पार्टी में सब मिलकर काम करते हैं. पार्टी कार्यालय के ऊपर किचन है, आप को पार्टी का नमक खिलाते हैं.
इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन में बात संभालते हुए कहा कि अब तो सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट लागू हो गया है.आप अपने आप को शरणार्थी नहीं समझें, वैसे भी आपका राजनीति से इतर पहले भी सम्मान है और इस पार्टी में भी सम्मान होगा.
इस ज्वॉइनिंग को छोड़ दें तो बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्तार्ओं में कांग्रेस नेताओं की ज्वॉइनिंग को लेकर आशंकाएं हैं. इनका कहना है कि जब पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 की 25 सीटें जीत सकते हैं तो इन नेताओं को पार्टी ज्वॉइन करवाने से क्या फायदा. इसके अलावा इनमें महेंद्रजीत मालवीय को बीजेपी ने टिकट दिया है, वहीं कुछ कतार में है.
इससे पहले भी विधानसभा चुनावों में दूसरे दलों के नेताओं ने इधर पार्टी ज्वॉइन की, तत्काल टिकट मिल गया, ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगता है कि उनका हक मारा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस तरह की किसी भी आशंका से इनकार किया है.