Jaipur News: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. दो चरण का मतदान हो चुका है और अभी पांच चरण की वोटिंग होनी है. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की अपनी कोशिश और अपने दावे-वादे हैं लेकिन राजस्थान में 25 सीटों पर वोटिंग के बाद इन्तज़ार है 4 जून का. 4 जून को वोटिंग होनी है. नतीजे आएंगे लेकिन इन नतीजों से पहले फलोदी सट्टा मार्केट के अघोषित नतीजों को लेकर भी चर्चा खूब हो रही है. फलोदी सट्टा बाज़ार की मानें तो अबकी बार कांग्रेस पार्टी. पिछले दो बार से चल रहे 25-ज़ीरो के स्कोर में सुधार करते हुए बीजेपी को क्लीन स्वीप की हैट्रिक बनाने से रोक सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फलोदी कहने को फलोदी पहले जोधपुर का हिस्सा था लेकिन अब नया ज़िला बन गया है. हालांकि इसकी चर्चा देश के अलग-अलग हिस्सों में ज़िला बनने से पहले भी होती रही है. यह चर्चा किसी टूरिस्ट स्पॉट या कोई दर्शनीय स्थल के कारण नहीं बल्कि सट्टे के कारण ज्यादा रही है. जी हां, भले ही सट्टे और सट्टेबाजी को कुछ जगह अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता हो लेकिन फलोदी का सट्टा मार्केट अपने अन्दाज़, अपने सट्टे और सबसे ज्यादा सट्टे के भावों को लेकर खूब चर्चा में रहता है. इस सट्टा मार्केट की चर्चा की रोचकता का एक सबसे बड़ा साक्ष्य तो इसके भावों में राजनेताओं की दिलचस्पी को लेकर भी रहा है. कथित रूप से माना जाता है कि देश के शीर्ष नेता भी कई बार फलोदी सट्टा मार्केट के भावों की चर्चा करते सुने गए हैं. फलोदी में मौसम, बारिश और हवा के रुख से लेकर कृषि उत्पादन, खाद्य सामग्रियों के भाव तक पर भी सट्टा लगता है, ऐसे में चुनाव इस सट्टे से अछूते कैसे रह सकते हैं?



क्या है सट्टा मार्केट का अनुमान
लोकसभा चुनाव के दो चरणों में राजस्थान की सभी 25 सीट पर चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं ऐसे में फलोदी सट्टा मार्केट भी अपने तरीके से इन चुनावों का आंकलन कर रहा है. इन चुनावों में नेताओं के प्रचार, उनकी डिमाण्ड, वोटिंग प्रतिशत और वोटर के रुझान के आधार पर फलोदी के सट्टेबाज अपना आंकलन करते हैं. अभी की स्थिति में फलोदी सट्टा बाज़ार के आंकलन की बात करें तो मार्केट कहता है कि इस बार बदलाव है.  बदलाव की बात होती है तो बदलाव नतीजों में होने का अन्दाजा लगाया जा रहा है. सट्टा मार्केट की मानें तो पिछली दो बार से सभी 25 सीट पर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी भले ही हैट्रिक की कोशि में लगी है लेकिन इसके आसार कम ही हैं. सट्टा मार्केट का कहना है कि इस बार कांग्रेस भी कुछ सीटें जीतेंगी. फलोदी सट्टा मार्केट के मुताबिक इन सीटों का आंकड़ा 5 से लेकर 7 तक हो सकता है. सट्टा मार्केट के भाव फलोदी से जारी होते ही व्हाट्सएप्प पर सर्कुलेट होने लगते हैं. इन भावों में जिसके भाव कम उसके जीतने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा मानी जाती हैं.



राजस्थान की सीटों पर फलोदी सट्टा बाज़ार के भाव


जोधपुर -
भाजपा - गजेंद्र सिंह - 20-25 पैसे
कांग्रेस - करण सिंह उचियारड़ा - 4 रुपये


बाड़मेर -
भाजपा - कैलाश चौधरी 3 रुपये
कांग्रेस - उमेदाराम 80-90 पैसे
निर्दलीय - रविंद्र सिंह 1.25 रुपये



पाली-
भाजपा - पीपी चौधरी 35-40 पैसे
कांग्रेस - संगीता बेनीवाल 3 रुपये


जालोर -
भाजपा - लुंबाराम चौधरी 30-35 पैसे
कांग्रेस - वैभव गहलोत 2.50 रुपये


राजसमंद-
भाजपा - महिमा कुमारी 70-80 पैसे
कांग्रेस - दामोदर प्रसाद गुर्जर 1.20 रुपये



अजमेर-
भाजपा - भागीरथ चौधरी 70-75 पैसे
कांग्रेस - रामचंद्र चौधरी 1.50 रुपये


भीलवाड़ा-
भाजपा - दामोदर अग्रवाल 80-90 पैसे
कांग्रेस - सीपी जोशी 1.10 रुपये


चित्तौड़गढ़-
भाजपा - सी पी जोशी 40-50 पैसे
कांग्रेस - उदयलाल आंजना 1.50 रुपये



उदयपुर-
भाजपा - मन्नालाल रावत 60-70 पैसे
कांग्रेस - ताराचंद मीना 1.75 रुपये


बांसवाड़ा-
भाजपा - महेंद्रजीत सिंह मालवीया 80-90 पैसे
कांग्रेस - राजकुमार रोत 1.15 रुपये


टोंक-सवाई माधोपुर-
भाजपा - हरीश मीणा 1 रुपये
कांग्रेस - सुखबीर सिंह जौनापुरिया 1 रुपये



कोटा -
भाजपा - ओम बिरला 40-45 पैसे
कांग्रेस - प्रहलाद गुंजल 1.60 रुपये


झालावाड़-बारां -
भाजपा - दुष्यन्त सिंह 5-10 पैसे
कांग्रेस - उर्मिला जैन भाया 10 रुपये


गंगानगर -
भाजपा - प्रियंका बैलान 80-90 पैसे
कांग्रेस - कुलदीप इंदौरा 1.25 रुपये


बीकानेर-
भाजपा - अर्जुन राम मेघवाल 10 -15 पैसे
कांग्रेस - गोविंद राम मेघवाल 8 रुपये



चूरू -
भाजपा - देवेन्द्र झाझड़िया 1.25 रुपये
कांग्रेस - राहुल कस्वां 60-70 पैसे


झुंझुनूं -
भाजपा - शुभकरण चौधरी 1.30 रुपये
कांग्रेस - बृजेंद्र ओला 50-60 पैसे


सीकर -
भाजपा - स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपये
कांग्रेस - अमराराम (CPI) 40-50 पैसे


जयपुर ग्रामीण -
भाजपा - राव राजेंद्र सिंह 70-80 पैसे
कांग्रेस - अनिल चौपड़ा 1.25 रुपये


जयपुर -
भाजपा - मंजू शर्मा 30-35 पैसे
कांग्रेस - प्रताप सिंह खचारियावास 3 रुपये


अलवर -
भाजपा - भूपेंद्र यादव 70-75 पैसे
कांग्रेस - ललित यादव 1.40 रुपये


भरतपुर -
भाजपा - रामस्वरूप कोली 40-50 पैसे
कांग्रेस - संजना जाटव 1.50 रुपये


करौली-धौलपुर -
भाजपा - इंदु देवी जाटव 1.50 रुपये
कांग्रेस - भजनलाल जाटव 40-50 पैसे


दौसा:-
भाजपा - कन्हैया लाल मीणा 1.30 रुपये
कांग्रेस - मुरारी लाल मीणा 60-70 पैसे


नागौर:-
भाजपा - ज्योति मिर्धा 1.25 रुपये
कांग्रेस - हनुमान बेनीवाल 60-70 पैसे



क्या कह रहे फलोदी सट्टा बाज़ार के भाव 
फलोदी सट्टा बाज़ार के भाव के हिसाब से देखें तो मार्केट पांच सीट पर कांग्रेस को बढ़त बता रहा है जबकि टोंक सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बराबरी के भाव इस सीट पर कड़े मुकाबले का संकेत दे रहे हैं.  सट्टा बाज़ार के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर, दौसा, करौली-धौलपुर और नागौर सीट बीजेपी के हाथ से निकलने के आसाह हैं. 



क्या हो सकता है बदलाव
फलोदी सट्टा बाज़ार की मानें तो उसके आंकलन में नतीजों के वक्त बदलाव कम ही देखने को मिलता है. हालांकि मौजूदा हालात में यह अलग बात है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस आंकलन को मानने को तैयार नहीं हैं. बीजेपी 25 सीट का दावा कर रही है तो कांग्रेस का कहना है कि वह भी सट्टा मार्केट के आंकलन से बेहतर प्रदर्शन करेगी.