Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पूर्व CM गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, बोले-सरकार रिमोट से चल रही है जो..`
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार रिमोट से चल रही है.
Rajasthan Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की घोषणा के ऐलान के साथ सभी पार्टियां जमकर तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है.
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा किइस बार राजस्थान से कांग्रेस को अच्छी सीटे मिलेंगी. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा,'' सीएम जेल मे बंद हैं ये संविधान की हत्या है. बिना कोई सबूत के 'आप' जेल मे डाल रहे हैं. देश के अंदर वो भावना आ रही है कि देश मे चुनाव होंगे कि नहीं होंगे.''
वहीं उन्होंने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,'' राजस्थान की सरकार पूरी तरह से फेल है.सरकार रिमोट से चल रही है. दिल्ली से सारे निर्देश मिल रहे हैं. रिमोट कंट्रोल से चलना लोकतंत्र में ये ठीक बात नहीं है.''
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कुल 57 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित हुई केंद्रीय चुनाव समिति की की बैठक में लिस्ट तैयार की गई है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, गुजरात की 11 सीट, कर्नाटक की 17 सीट, महाराष्ट्र की 7 सीट, राजस्थान की 6 सीट, तेलंगाना की 5 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट और पुडुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
राजस्थान की 6 और सीट पर कांग्रेस ने किए प्रत्याशी घोषित
बाड़मेर - उम्मेदाराम बेनीवाल
जयपुर - सुनील शर्मा
श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा
पाली - संगीता बेनीवाल
झालावाड़-बारां - उर्मिला जैन भाया
सीकर - अमराराम
राजस्थान की श्रीगंगानगर सीट से कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बनाया गया है. तो वहीं सीकर की सीट से कांग्रेस माकपा से गठबंधन करेगी. इसलिए यहां से माकपा प्रत्याशी घोषित हो सकता है.जयपुर से सुनील शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी के साथ बाड़मेर से उमेदाराम बेनीवाल , पाली से संगीता बेनीवाल और झालावाड़–बारां से उर्मिला जैन भाया पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है.