Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में लोकसभा चुनाव के रण में भले ही प्रदेश की सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान समाप्त हो गया हो,लेकिन 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान अजमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर कल 2 मई को पुनर्मतदान होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल दुबारा वोट डालें जायेंगे
मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195पर कल दुबारा वोट डालें जायेंगे. इस बूथ पर तैनात मतदानकर्मियों की और से 26 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद मतदाता रजिस्टर को लापरवाही पूर्वक कही खो दिया था जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी थी और उसके परीक्षण के बाद 



ट्रेनिंग के बाद रवाना
चुनाव आयोग ने इस बूथ पर दुबारा मतदान कराने के आदेश दिए हैं. आज इस बूथ पर तैनात रहने वाली पोलिंग पार्टी और एक रिजर्व पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग के बाद रवाना किया गया. साथ ही एहतियात के तौर पर तीन रिजर्व ईवीएम मशीन भी रवाना की गई हैं. इस बूथ पर कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान किया जायेगा.


यह भी पढ़ें:Rajasthan live News: हजारीबाग में गरजे सीएम भजनलाल, कहा- कांग्रेस भष्टाचार की जननी, पीएम मोदी को बताया देश का गौरव..., पढ़ें बड़ी खबरें


यह भी पढ़ें:Churu News: शराब के नशे में धुत था जननी एक्सप्रेस का चालक,मेडिकल स्टोर में घुसी..