Rajasthan Lok Sabha Election 2024:हंगामे की भेंट चढ़ी कांग्रेस कमेटी की मीटिंग,मंच पर ही भिड़ गए शांति धारीवाल और प्रहलाद गुंजल
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:आज डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी में कार्यक्रम तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने की रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए रखा गया था,लेकिन कार्यक्रम में एकजुटता तो नही दिखाई दी.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:आज डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी में कार्यक्रम तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने की रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए रखा गया था,लेकिन कार्यक्रम में एकजुटता तो नही दिखाई दी,लेकिन कांग्रेस के अंतरकलह खुल कर जरूर सामने आई.
दरअसल,कांग्रेस के मंच पर प्रह्लाद गुंजल का भाषण पूरा होने के बाद जब शांति धारीवाल से बोलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा की पहले एक बार फिर गुंजल से बुलवाओ.जिस पर शिष्टाचार के नाते प्रह्लाद गुंजल ने मंच से एक बार फिर कहा की विपक्ष में जो भी आरोप प्रत्यारोप उन्होंने कांग्रेस और शांति धारीवाल पर लगाए थे वे अब सब समाप्त है और अब आपस में उनके कोई विरोध नही है.
लेकिन शांति धारीवाल यही नहीं माने.उन्होंने कहा की पहले ये कहो की आपने जो आरोप रिवर फ्रंट पर लगाए.मेरे होटल पर लगाए और मेरे ऊपर लगाए वे सब झूंटे है.जिस पर प्रह्लाद गुंजल भी मंच पर खड़े हो गए और बोले की.धारीवाल जी आप पार्टी के वरिष्ठ नेता है और आपको ऐसा बोलना शोभा नही देता है.
इसके बाद दोनो के समर्थक आपस में उलझ गए और आक्रोशित हो गए और देखते देखते ही कांग्रेस कमेटी की मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गई.
मीटिंग में धारीवाल जिंदाबाद और प्रह्लाद गुंजल जिंदाबाद के नारे लगने लगे.जिसके बाद प्रह्लाद गुंजल ने माहौल को संभाला और कहा की वे आखिरी सांस तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ है और जो विश्वास कार्यकताओं ने दिखाया है वे उसके लिए गर्दन तक कटवा लेंगे.