Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 26 अप्रैल को हुवे मतदान में सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एंव मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव द्वारा एक नवीन पहल की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नवीन पहल के तहत मतदान करने वाले मतदाताओं को अंगुली पर मतदान करने की अमिट स्याही का निशान दिखाने पर शहर के 31 संस्थानों एंव प्रतिष्ठानों द्वारा विशेष छूट दी जा रही है.जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त फ़तेह सिंह मीना द्वारा चिन्हित सभी 31 प्रतिष्ठानों के व्यापारियों से सम्पर्क कर एक टीम भी बनाई गई है.


जो प्रशासन की इस नवीन पहल की मॉनिटरिंग कर रही है.जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक चिरंजी लाल कचौरी कलेक्ट्रेट के पास, रिद्धी सिद्धी हेयर ड्रेसर कलेक्ट्रेट के पास, श्रीराम फ्रेश डिपार्टमेन्टल स्टोर बाल मंदिर कॉलोनी, प्रदीप कुमार लेडिज आईटम शॉप मुख्य बाजार बजरिया, राजमेडिकल शर्मा होटल के पास, गुप्ता मेडिकल स्टोर गणेश मंदिर के सामने, निखार जेन्ट्स पार्लर गणेश मंदिर के सामने द्वारा 10-10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.



इसी प्रकार जनता जोधपुर मिष्ठान प्रेम मंदिर सिनेमा के पास, विष्णु ट्रेडिंग कम्पनी प्रेम मंदिर सिनेमा के पास, नीलकमल क्लोथ स्टोर बरवाड़ा बस स्टेण्ड, गणेश नमकीन भण्डार गणेश मंदिर के सामने, रमेश किराना स्टोर गणेश मंदिर के सामने, सुशील सुहाग सेन्टर चूडी मार्केट, ज्योति ज्यूस सेन्टर मुख्य बाजार बजरिया एवं साहू डिस्पोजल स्टोर सब्जी मंडी बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा 5-5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.


वहीं प्रेम मन्दिर सिनेमा के पास अनिल स्टेशनरी द्वारा कम्पीटीशन गाईड्स पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।इसी प्रकार मुख्य बाजार बजरिया में राधिका बैग हाउस, गिरधारी लाल बैग, भगवान दास घड़ी स्टोर एवं शफीक अंसारी बैग द्वारा 20-20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है.


इसी प्रकार गुप्ता टाईपिंग बरवाड़ा बस स्टेण्ड द्वारा फोटोकॉपी एवं प्रिन्टआउट पर, मुख्य बाजार बजरिया में इमरान खान बेल्ट एवं चश्मा, रमेशचन्द गौत्तम बेल्ट, चश्मा एवं पर्स शॉप तथा अनस मोहम्मद बेल्ट, पर्स शॉप द्वारा 15-15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.


वहीं अबरार इत्र एवं मिश्रीलाल रेडिमेड गारमेन्ट्स मुख्य बाजार बजरिया द्वारा 18-18 प्रतिशत तथा सुरेश नाथ घड़ी स्टोर मुख्य बाजार बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा 12 प्रतिशत की छूट दी जा रही है



इसी प्रकार मुख्य बाजार बजरिया में सुनील कुमार गरम मसाला शॉप द्वारा 14 प्रतिशत तथा नवरंग स्टेशनरी गणेश मन्दिर के सामने द्वारा 3 प्रतिशत की व बौंली में बौंली टिफिन सर्विस द्वारा वोट डालने के बाद अंगुली पर स्याही निशान दिखाकर टिफिन ऑर्डर करने पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.


यह भी पढ़ें:डेगाना में दो बूथों पर हुआ मतदान का बहिष्कार,CEO रविन्द्र चौधरी ने लिखित में दिया...