Lok Sabha Election 2024: उर्मिला जैन भाया के पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का बिना नाम लिए वसुंधरा राजे ने बोला हमला, जानिए क्या कहा?
Lok Sabha Election 2024: बारां झालावाड़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का बिना नाम लिए वसुंधरा राजे ने निशाना साधा. जानिए उन्होंने क्या बयान दिया.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) बारां दौरे पर रहीं. दौरे के दूसरे दिन राजे का देर शाम तक अलग अलग मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम हुआ.
दौरे के दौरान राजे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बारां शहर के अंबेडकर सर्किल पहुंच अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद राजे ने झालावाड़ रोड स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित की गई बारां शहर मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन और स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा कि उनका इस क्षेत्र से 35 साल का रिश्ता है, बारां - झालावाड़ उनका परिवार है. इस दौरान राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया (Urmila Jain Bhaya) के पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) पर बिना नाम लिए निशाना साधा.
राजे ने कहा,'' सामने वाले प्रत्याशी ने भ्रष्टाचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस भ्रष्टाचार को पूरे राजस्थान ने महसूस किया. '' उन्होनें कहा कि कुछ लोग गौ सेवा और मंदिर को लेकर दिखावा करते हैं. इस दौरान राजे ने बारां शहर में बिजली और तेल फैक्ट्री ओवरब्रिज के धीमी गति से चल रहे काम की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. इस बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल सुमन , विधायक राधेश्याम बैरवा समेत कई भाजपा पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.