राजस्थान में राजू ठेहट के हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन पर कानून व्यवस्था को लेकर बड़े गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.  इसी बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सांसद को Z प्लस सुरक्षा देने की मांग तेज हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागौर SP राममूर्ति जोशी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल को हत्या की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद रामदेव जाट ने बेनीवाल को फेसबुक पर हत्या की धमकी दी थी. जिसके वायरल होने पर डीडवाना थाने में मामला दर्ज किया था.


 



ये मिली थी धमकी
पुलिस ने हनुमान बेनीवाल को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खुनखुना थाना पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी ने फेसबुक पर बेनीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. राजू ठेहट की हत्या के बाद आरोपी ने किया था कमेंट कि आज राजू मरा है नेक्स्ट हनुमान बेनीवाल का नंबर है.


ये भी पढ़े..


पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश


पूर्वी राजस्थान में राहुल की 'पायलट' बनी मीणी-गुर्जरी! क्या किरोड़ी के लिए फिर खड़ी होगी परेशानी