Jayal : राजस्थान के नागौर के जायल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल के स्पोर्ट्स क्लब में ब्लॉक स्तरीय और छाजोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा हुई. महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को इस दौरान याद किया गया. कार्यक्रम प्रभारी अजय कुमार ओझा ने बताया कि प्रधानाचार्य केशुराम सांगवा ने विधार्थियों को गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शारीरिक शिक्षक मनोहर सिंह राठौड़ ने अहिंसा और शान्ति के सिद्धांत की विश्व स्तर पर भूमिका के बारे में अवगत करवाया. इस मौके पर विधार्थियों ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में हनुमानराम, गोरधनराम रेवाड ,लालाराम पारसमल समेत कई लोग मौजूद रहे. इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती वह लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी की जयंती और अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की तरफ से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.


आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया प्राचार्य विजय अरोड़ा ने इस अवसर पर युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजमोहन मीणा सुनील कुमार मीणा ,धनेश शर्मा, इंदु वर्मा चौथा राम और अन्य समस्त स्टाफ ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए.


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा ने बापू की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये. इस दौरान स्कूल के छात्र और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.


महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कठौती में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांधी जी और शास्त्री जी का रोल निभाया. विद्यार्थियों ने गांधीजी के तीनों बंदरों का रोल भी निभाया और बुरा ने सुनने बुरा ने देखने और बुरा ने बोलने का संदेश दिया गया.


साथ ही साबरमती आश्रम और दांडी मार्च की झांकी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की. इस दौरान सरपंच कमली देवी चोयल, भामाशाह और ठेकेदार सुखदेव चोयल, विद्यालय प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा ,सम्मानित शिक्षिका बसंती लोमरोड़, पीईईओ बृजेंद्र आंवला, शिक्षक हुक्मीचंद कड़वासरा, जाकिर हुसैन छींपा,लीला डिडेल, बृजेंद्र डूकिया, चंपालाल नवल, संजू मीणा, विमल कुमार स्वामी मौजूद रहे.


रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां


10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा