नागौर : मेरता में कलेक्टर पीयूष सांमरिया की पहल पर संपूर्ण जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए विद्यालय से जोड़ने के अभियान प्रकाश अभिनव अभियान के तहत गरीब वंचित घुमक्कड़ जाति के 600 से अधिक बालक बालिकाओं को जिले की विभिन्न स्कूलों में प्रवेश दिलवाकर शिक्षा की अलख जगाई है. वहीं, इसी अभियान में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए भामाशाह के सहयोग से ट्रैक सूट पहनाई जाने का जिम्मा भी इसी प्रकाश उत्सव अभिनव अभियान में लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रकाश अभिनव अभियान में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के साथ ही इन सभी बच्चों को भामाशाह ओं के सहयोग से विद्यालय ड्रेस शूज शिक्षण सामग्री प्रदान की गई थी. प्रकाश अभिनव के तीसरे चरण में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत समाज कल्याण छात्रावास, कस्तूरबा एवं शारदे छात्रावास सहित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट मिले इसका एक महान लक्ष्य भामाशाह के सहयोग से जिला कलेक्टर द्वारा लिया गया.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के टॉप 5 बदमाशों में शामिल डकैत शीशराम गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने पकड़ा, 6 दिनों से चल रहा था सर्चिंग अभियान


कलेक्टर की निगरानी में बांटे जा रहे ड्रैस


जिले के सभी ब्लॉक में शिक्षक समाजसेवी एवं अन्य संगठनों से छात्र-छात्राओं की सूची लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत रूप से इसकी मॉनिटरिंग करते हुए भामाशाह को प्रेरित कर जिले के सभी ब्लॉक में उपखंड अधिकारियों को भी भामाशाह द्वारा बच्चों को ट्रैक सूट प्रदान किए जाने के लिए प्रेरित किया.


अभियान में सर्वप्रथम अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया एवं उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा तहसीलदार महेश शेष्मा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी असलम अली के द्वारा राजकीय बालिका विद्यालय में ट्रैक सूट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. भामाशाह मेघराज सिंह भामाशाह सुखदेव भाटी भामाशाह राम किशोर तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं को प्रथम बार ट्रैकसूट वितरण किया गया. छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण के बाद आए परिणाम से सभी अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को प्रेरणा स्वरूप लेते हुए जिले के उपखंड कुचामन सिटी लाडनूं खीवसर मेड़ता सहित अन्य ब्लॉक में बच्चों के लिए ट्रैक सूट भामाशाह के सहयोग से प्रदान किए गए . शुक्रवार को रिया बड़ी उपखंड की पंचायत समिति भेरूंदा में भामाशाह मेघराज सिंह के प्रतिनिधि के रूप में श्री सूरज करण द्वारा भेरूंदा में 210 छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट प्रदान किए .


भामाशाहों के सहयोग से बच्चों के जीवन में आ रही रौशनी


कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर पीयूष सांमरिया की पहल पर आरंभ किए गए प्रकाश अभिनव अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया को नोडल अधिकारी बना कर इस शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है. परिणाम स्वरूप संपूर्ण जिले में इस प्रकाश अभिनव अभियान के तहत 14 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट पहना ए गए हैं .कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने भामाशाह का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा क्षेत्र में चलाई नवीन मुहिम की प्रशंसा कर भामाशाह को शिक्षा के क्षेत्र में सदैव सहयोग की अपील की