Nagaur News: डेगाना में प्रधान ट्रस्टी तापड़िया के 89वें जन्मदिन पर लगा शिविर, रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्रित
Degan, Nagaur News: राजस्थान के नागौर के डेगाना में सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान ट्रस्टी तापड़िया के 89वें जन्मदिन पर शिविर आयोजित किया गया. जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासी ले रहे हैं रक्तदान शिविर में भाग.
Degan, Nagaur News: नागौर जिले के डेगाना शहर के कायमखानी नगर की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में सुप्रीम फाउंडेशन के तत्वाधान मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया. सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान ट्रस्टी भामाशाह सेठ बजरंग लाल तापड़िया के 89वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का नगरपालिका अध्यक्ष मदन अटवाल और संस्कृत शिक्षा संभागीय अधिकारी शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. शिविर का नगरपालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया.
विशाल रक्तदान शिविर में उपखंड क्षेत्र के युवाओं सहित ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में श्याम ब्लड बैंक कुचामन सिटी द्वारा रक्त का संग्रहण किया गया. रक्तदान शिविर में दोपहर तक 120 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया. सुप्रीम फाउंडेशन के विष्णु शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है.
शिविर में आए हुए रक्त दाताओं की जांच कर ही रक्तदान करवाया गया. इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मदन अटवाल ने कहा कि मनुष्य जीवन में रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म है, क्योंकि मानव जीवन को बचाने के लिए कभी ऐसा समय आता है. जिस दौरान मनुष्य को रक्त की जरूरत होती है. लेकिन रक्त मिलने का आसार नहीं होता है. इसकी वजह हमें जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए.
संस्कृत शिक्षा संभागीय अधिकारी शशिकांत शर्मा ने सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान टेस्टी भामाशाह सेठ बजरंग लाल तापड़िया के द्वारा करवाए जा रहे ने कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य के शारीरिक विकास भी होता है और रक्तदान एक ऐसी चीज है, जिससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है. रक्तदान से किसी की जिन्दगी बचा सकते हैं. रक्तदान वही युवा कर सकते हैं जो रक्त का महत्व समझते हैं जो शरीर की हर समस्या की जानकारी रखते हैं.
शिविर में यें रहे उपस्थित
सेवानिवृत्त डॉ. आर. के. चौधरी, युवा नेता सीताराम बिंदा,नगरपलिका उपाध्यक्ष हारून रशीद, बेनीगोपाल शर्मा सहित ने भी रक्तदान शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मदन अटवाल,संस्कृत शिक्षा संभागीय अधिकारी शशिकांत शर्मा, युवा नेता सीताराम बिंदा,समाजसेवी बेनीगोपाल शर्मा,सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक इब्राहिम खान,भाजपा युवा नेता पर्वत सिंह हाडा,पार्षद रफीक खान, प्रधानाध्यापिका जानकी देवी,संस्कृत उच्च प्राथमिक स्कूल संस्था प्रधान निकेश बाई,राजेश चौधरी, रामकिशोर चौधरी,सुमित्रा चौधरी,सुप्रीम फाउंडेशन समन्वय विष्णु शर्मा,र विंद्र शर्मा,छात्र नेता वंश शर्मा,सुरेश विश्नोई सहित स्वयंसेवक एवं सुप्रीम फाउंडेशन के सदस्य रहे मौजूद.
Reporter- Damodar Inaniya
ये भी पढ़ें- 26/11 के 14 साल, यदि गोविलकर एक सेकंड की भी देरी करते तो वो मढ़ देते 'हिंदू आतंकवाद' की झूठी कहानी