कलेक्टर ने की जनसुनवाई, खेल मैदान और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
नागौर जिला कलेक्टर पीयूष सामरीया गुरुवार को मकराना उपखंड के बुडसू ग्राम के दौरे पर रहे है. इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही खेल मैदान और राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया है.
Makrana: राजस्थान के नागौर जिला कलेक्टर पीयूष सामरीया गुरुवार को मकराना उपखंड के बुडसू ग्राम के दौरे पर रहे है. इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही खेल मैदान और राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया है. बता दें कि नाागौर जिला कलेक्टर सर्वप्रथम बुडसू ग्राम में स्थित ग्राम पंचायत से कार्यालय पहुंचे, जहां पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया.
इस दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू हुई है तथा ग्राम पंचायत स्तर के मामलों को सुनते हुए तुरंत प्रभाव से उनके समाधान के निर्देश दिए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच महावीर कुकणा के नेतृत्व में ग्राम से जुड़ी सभी समस्याओं से अवगत करवाया है.
इस दौरान ज्यादातर पेयजल, बिजली, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि विभागों से जुड़े माामले कलेक्टर के समक्ष रखे. जिस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके समाधान के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ग्राम पंचायत में स्थित आदर्श खेल मैदान पहुंचे, जहां पर खेल मैदान का निरीक्षण किया और वहां पर मिली सुविधाओं को देखते हुए उनमें सुधार करने के भी निर्देश दिए है. साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया और वहां पर वृक्षारोपण भी किया हैं.
इस मौके पर मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह, विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़, बीसीएमओ डाक्टर नरेन्द्र चौधरी, नहर परियोजना अधिशासी अभियंता गोपीचंद वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Reporter: Hanuman Tanwar
यह भी पढ़ें -
नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऐसे मनाया जाएगा गैसावत का जन्मदिन
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें