Degana: नागौर जिले में डेगाना नगरपालिका बनी तब से ही नगरपालिका का कार्यालय पुराना ग्राम पंचायत का भवन होने की वजह से पिछले पालिका की साधारण बैठक में सर्वसम्मति से पालिका का नया भवन बनाने को लेकर सहमति बनी थी. जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने नगरपालिका भवन निर्माण करने को लेकर 1.50 करोड़ की लागत से भवन बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया था.उसी को लेकर विधायक विजयपाल मिर्धा व पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल ने नगरपालिका के नए तीन मंजिले भवन के नींव की ईंट को रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईओ सुनील चौधरी ने बताया कि नगरपालिका के नए भवन में ग्राउंड प्लोर पर शहर की यातायात सुविधा के लिए पार्किंग बनेगी. साथ ही पहले फ्लोर पर पालिका का कार्यकाल, पालिकाध्यक्ष का ऑफिस, अधिशाषी अधिकारी का कार्यालय,जेईएन ऑफिस कार्यालय सहित अन्य सुविधा रहेगी. इसके अलावा दूसरे मंझिल पर साधारण बैठक के लिए मीटिंग हॉल का निर्माण होगा.साथ ही कागजों के लिए रखरखाव का भवन भी बनेगा. जिसमें पूरा खर्च 1.50 करोड़ रूपए का खर्च आएगा.


ये भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशी वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल


शहर में लगी 16 हाईमास्क लाइटों का किया शिलान्यास


डेगाना नगरपालिका क्षेत्र में लगभग एक करोड़ की लागत से 16 हाईमास्क लाईट लगाई गईं. जिसका गुरुवार को डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा,पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल के द्वारा शिलान्यास किया गया.विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि शहर की सरकार के द्वारा बहुत ही तेज गति से कार्य करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से आज पूरा शहर विकास की प्रगति में है. साथ आने वाले समय में भी पूरे में सड़क निर्माण,पानी की व्यवस्था करने,लाइट का कार्य करने,ट्रैफिक सुविधा को लेकर भी कार्य करवाए जाएंगे.


शहर की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी के नाले का भी निर्माण कार्य पूरा करवाया जा रहा है. जिससे शहर की रौनक ही अलग रहेगी. कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुण्डेल,कांग्रेस जिला,सरपंच मानवेन्द्र गंवलिया,ईओ सुनील चौधरी,पार्षद छोटू राम भाम्बू,मनोज चोयल,मन्शी राम खिलेरी,उपाध्यक्ष हारून रसीद,नेमा राम बिन्दा,रामलाल मूवाल,पिंटू डॉक्टर,रामलाल कुलरिया,शिवराम गोदारा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.


Report-Damodar Inaniya