निम्बीजोधा उपतहसील के सामने मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर बिखरा हुआ मिला खून
Ladnun: लाडनूं थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा कस्बे में आज बुधवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद निंबीजोधा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया.
Ladnun: लाडनूं थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा कस्बे में आज बुधवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद निंबीजोधा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. जहां पर परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.
उपतहसील भवन के सामने पड़ा मिला शव
जानकारी के अनुसार मृतक का शव आज सुबह निम्बी जोधा उपतहसील भवन के सामने पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और लाडनूं पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका देखा. घटनास्थल पर मृतक का खून बिखरा हुआ मिला और वहीं एक खून से सना हुआ पत्थर भी मिला है.
मृतक की शिनाख्त गोपाल राम पुत्र पदमाराम(27) साल के रुप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक के सिर पर पत्थर की चोट के निशान मिले है. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस फिलहाल खुलकर किसी भी बात को कहने से बच रही है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इस बारे में मृतक के भाई कैलाश मेघवाल ने लाडनूं पुलिस थाने में दो तीन लोगों पर शक जताते हुए रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. मृतक के भाई कैलाश ने बताया कि उसका छोटा भाई गोपाल कल शाम को करीब 4:00 बजे के बाद घर से निकला हुआ था. आज सुबह स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो उसका शव मिला. जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में उसका बड़ा भाई कैलाश और उसकी मां है. मृतक युवक शादीशुदा नहीं है. परिजनों के अनुसार घटना के समय मृतक के पास मोबाईल नहीं था. अब परिजन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- घाटोल: छह माह की गर्भवती के पेट पर पड़ोसी ने मारी लात, महिला गंभीर रूप से घायल
पुलिस गश्त पर खड़े हो रहे हैं सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली के मौके पर पुलिस अतिरिक्त जाब्ता और तेज गश्त का दावा कर रही है लेकिन उप तहसील परिसर के सामने खुले में शव मिलने पर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Reporter- Hanuman Tanwar