Nagaur News: पुलिस अधीक्षक जय यादव दोपहर 12 बजे मकराना थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाने के स्वागत कक्ष, सुविधा डेस्क, मालखाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस थाने के उपस्थिति, एफआईआर, क्राइम, परिवादी रजिस्टर की जांच की. इसके बाद उन्होंने सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर परिवादियों की समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सभी परिवादियों की शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक के दौरान इन समस्याओं पर हुई बात 
जनसुनवाई के दौरान पूर्व में एक सिरफिरे द्वारा एक बुजुर्ग अब्दुल जब्बार की हत्या के मामले उसके पुत्र फयाज और आमीन ने पुलिस अधीक्षक यादव को बताया कि उन्हें अब तक सरकारी सहयोग राशि नहीं मिली है. जिस पर पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि नियमानुसार 5 लाख रुपए की राशि उन्हें मिलेगी, जिसे उन्हें वह जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करेंगे. कालवा के ग्रामीण हनुमानराम ने बताया कि भ्रष्टाचार का आरोपी ग्रामदानी अध्यक्ष शिवराज सिंह को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिस पर उन्होंने मामले में अनुसंधान की जानकारी लेकर आगे कार्रवाई करने की बात कहीं. इस दौरान मोहम्मद इकबाल गैसावत ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस बढ़ाने की मांग की. 


आमजन को दी अफवाहों से बचने की सलाह 
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि नागरिक पुलिस का आंख, नाक, कान हैं. अपराधियों को नियंत्रित करने में नागरिक पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि नागरिक सीधे पुलिस के संपर्क में रहें. कोई भी अपराधी पुलिस ने नहीं बच सकता है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. सोशल मीडिया पर पोस्ट कमेंट करने से पहले सोचे समझें और बिना मतलब की पोस्ट शेयर नहीं करें. साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक रहे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र हार्ड कोर अपराधी की सूची तैयार कर कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद एसपी ने पुलिस के साथ शहर में पैदल मार्च भी किया. 


सीएलजी सदस्यों की बैठक में ये रहे मौजूद 
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह जानू, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, अल मदद विकास सेवा समिति के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद रियाज गैसावत, राकेश झंवर, श्यामसुंदर स्वामी, अब्दुल कयूम, व्यापार संघ मकराना के अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण परलानी, भंवर किरडोलिया, बिरदाराम नायक, सजाऊदीन गैसावत, मोहम्मद इकबाल गैसावत सहित अन्य जने मौजूद थे. 


रिपोर्टर- दामोदर इनानिया


ये भी पढ़ें- संगम चौराहे पर पलटा बिजली तारों से भरा ट्रेलर, मौजूद लोगों ने बचाई चालक की जान