Deeg News: राजस्थान के डीग जिले की नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर फिरौती लेने वाली गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर चाबी भी बरामद की है. गिरोह में पिता-पुत्र दोनों शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Sikar News: भजनलाल सरकार की अनोखी पहल, सर्वधर्म सामूहिक विवाह योजना का किया ऐलान



पुलिस ने संतोष उर्फ संतराम निवासी गंगावक थाना नगर, कृष्णा निवासी सुंदरावली थाना नगर, कैलाश निवासी सुंदरावली थाना नगर, राधेश्याम निवासी सुंदरावली थाना नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाईकिलों सहित एक मास्टर चाबी को बरामद किया गया है.



आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है एवं आरोपियों के अन्य साथियों के बारें में भी जानकारी ली जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि संतोष व कृष्णा गुर्जर उसके अन्य साथी भीड़-भाड़ वाले स्थान व अस्पताल एवं पार्क, बैंक आदि पर आकर 5-10 मिनट निगरानी रखकर मौका मिलते ही मोटरसाईकिल का मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चुराकर ले जाते हैं.



साथ ही चुराई हुई मोटरसाईकिलों को ले जाकर उनकी नंबर प्लेट रास्ते में तोड़ देते हैं और चोरी की गई मोटरसाईकिलों को हम 3-4 हजार रुपये में कैलाश व राधेश्याम निवासी सुंदरावली थाना नगर को बेच देते थे. आरोपी कैलाश और राधेश्याम ने पूछताछ पर बताया कि हम जिस व्यक्ति की मोटरसाईकिल चोरी करते हैं.



उस व्यक्ति से संपर्क करते हैं और 10-15 हजार रुपये की मोटरसाईकिल मालिक से फिरौती लेकर उसको वापस कर देते थे. कैलाश और कृष्णा निवासी सुंदरावली दोनों पिता-पुत्र हैं. थानाधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों पर पूर्व में भी वाहन चोरी और फिरौती के मुकदमें दर्ज हैं.