Degana News, Nagaur: नागौर के डेगाना तहसील के ग्राम गेमलियावास में 30 सितंबर की रात को घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद में आरोपियों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद डेगाना डिप्टी नन्दलाल सैनी, सीआई नरेंद्र जाखड़ की टीम के द्वारा एसपी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी राजेश मीणा के सुपरविजन में कार्रवाई करने में लगे, जिसकी वजह से शनिवार को एसपी राममूर्ति जोशी के सुपरविजन में डेगाना सीओ नन्दलाल सैनी, सीआई नरेंद्र जाखड़ की टीम के द्वारा गेमलियावास में रात्रि कालीन समय में हुई चोरी के आरोपियों को आंतरोली गांव से बलदेव राम पुत्र सोहनराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी आंतरोली कला, अंबालाल पुत्र मिस्साराम जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी आंतरोली कला, लाला राम पुत्र सुगनाराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी सुखबासनी को डेगाना सीआई नरेंद्र जाखड, हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल सुखाराम, कांस्टेबल श्यामलाल, भिंयाराम, चेनाराम, गुमानाराम, रामेश्वरलाल, सुखाराम, चैनाराम की टीम ने आरोपियों को दस्तियाब किया. 


डेगाना पुलिस खुलासा गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने पिछले 2 वर्षो में 10 से अधिक वारदात करने को स्वीकार किया है. वहीं,  पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर अपराधियों द्वारा उक्त वारदात के अलावा पूर्व में की गई कुल 10 वारदातों में ग्राम आंतरोली कला में परसाराम मेघवाल के घर में रात्रि में घुसकर नगदी चुराना, आंतरोली कला में लाल सिंह राजपूत के घर मे रात्रि में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चुराने, आंतरोली कला में माताजी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़कर चोरी करने का प्रयास करना, सरहद जालसू नानक स्थित फार्म हाउस से रात्रि के समय एलईडी टीवी, फ्रीज, इन्वर्टर, टेबल चुराने, सुखबासनी माताजी के मंदिर से दान पात्र तोड़कर रुपये चुराने, मोगास में दुकान का ताला तोड़कर एक पेटी देशी शराब व एक पेटी बियर चुराने, सुखबासनी मके दिन मे घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर नगदी चुराने, पुंदलोता सरहद में स्थित शिव गुफा के दान पात्र तोड़कर नगदी चुराने, ईडवा मे स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर का दानपात्र तोड़कर नगदी चुराने सहित अन्य घटनाओं में भागीदारी बताई. 


Reporter- Damodar Inaniya