सुबह 4 बजे से रात 10 बजे के बीच विद्युत आपूर्ति की मांग ने पकड़ा जोर, किसानों का प्रदर्शन
सोमवार को 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता को कृषि क्षेत्र में रात्रिकालीन विद्युत आपूर्ति बंद कर प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच विद्युत देने की मांग रखेंगे.
NAGAUR: राज्य सरकार द्वारा घोषित कृषि क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति घोषणा पर विद्युत विभाग की मनमानी के विरोध में किसान वर्ग लामबंद होकर मेड़ता रोड स्थित 132 केवी जीएसएस पहुंचे जहां विरोध प्रदर्शन कर सरकार द्वारा घोषित 6 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई दिए जाने की मांग की.
मेड़ता विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मेड़ता रोड के 132 केवी जीएसएस पर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने लामबंद होकर राज्य सरकार द्वारा घोषित कृषि क्षेत्र में 6 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति को रात्रि कालीन समय से बंद कर प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दिए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
किसान नेता सुशील रियाड ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी मनमर्जी करते हुए किसानों को रात के समय विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं जिसके चलते हैं किसानों को सारी रात जगना पड़ता है साथ ही बार-बार विद्युत आपूर्ति बंद होने से किसानों को मिलने वाली 6 घंटे बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है.
श्री रियाड ने किसानों को प्रातः 4:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच निर्बाध विद्युत आपूर्ति दिए जाने को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया जिसे सोमवार के दिन सहायक अभियंता को सुपुर्द कर दो दिन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं को सुचारू करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा.
132 केवी जीएसएस में किसानों के जमावड़े को देखते हुए थाना अधिकारी राजपाल सिंह भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और किसानों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने की अपील की.किसानों का कहना है कि यदि बुधवार तक किसानों की मांगों पर विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरी में किसानों को आंदोलन की राह पर चलते हुए जीएसएस का घेराव करना होगा.
Reporter- Damodar Iniyani