Nagaur, Parabatsar: परबतसर में अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद (एआईएसएससी) मुख्य संरक्षण हजरत सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती चैयरमेन बुधवार को परबतसर के दौरे रहे हैं. जहां सभी धर्म गुरुओं के साथ सद्भावना और एकता और भाईचारे का परिचय दिया. अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान मौलाना सैयद नसीरूद्दीन हमारा मुल्क पहले है, धर्म बाद में. हम भाईचारे और एकता का परिचय पूरे विश्व में भारत के अलावा कोई देश‌ नही जहां सभी महजब के लोग अपने धर्मो से रह सके. भारत में आपसी भाईचारे और प्रेम भावना बनी रहे इसी की शुरुआत सभी धर्म गुरुओं को लेकर जमीनी स्तर पर बात कर रहे हैं. मोदी सरकार के सभी फैसलों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यदि देश में जनसंख्या कानून बने तो फैसले का स्वागत है, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ सिख समुदाय के धर्मगुरु सरदार गोपाल सिंह ने, जस्सा राम बागड़ा , ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रहा कुमारी से बहिन शानू दीदी , वासुदेव लड्डा , गिरधारी महाराज , मनू लाटेश्वर महाराज ने भी अपने अपने विचार और धर्म के बारे रखा सभी का एक ही नारा है. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आसपास में हम भाई भाई यही हिंदूस्तान की परम्परा है, और भाईचारा है.


इसको कायम रखना है. इस दौरान पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर , हनीफ झालरा ,भकरी सरपंच अख्तर हुसैन , मनवर खां, यूनूस खा, हमीद खां , पूर्व पार्षद सादिक हुसैन , सहित बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे. मंच संचालन विक्रम सिंह टापरवाडा ने किया.


Reporter- Hanuman Tanwar


ये भी पढ़ें- अलवरः 240 रुपए मिलती है मनरेगा की मजदूरी, फिर भी महीनों का इंतजार, अब नमक, आटा और दाल खरीदने में सोचना पड़ रहा​