Rajasthan News: डीडवाना कुचामन जिले के नावां क्षेत्र के जाबदी नगर में आज सुबह एक यूवक का झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना नावां पुलिस को दी गई, जिस पर थानाधिकारी जोंगेन्द्र राठौड़ टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त पांचू राम बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी निवासी जाबदी नगर के रूप में हुई. मृतक के परिजनों के अनुसार, मृतक को जाबदी नगर के पास से मारपीट कर अपहरण कर गांव से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में उसके कमीज से गला घोंट हत्या कर शव को फेका गया. शव को नांवा के उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हत्या का आरोपी पर पहले से चल रहे कई केस
जानकारी अनुसार, आपसी रंजिश के चलते हत्या होना बताया जा रहा है. हत्या की सूचना पर कुचामन सीओ अरविंद विश्नोई, एएसपी ताराचंद जाट व फोरेंसिक जांच टीम भी नावां पहुच कर जांच में जुटी है. पुलिस की टीमें हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सम्बंधित ठिकानों पर छापे मार रही. मिली जानकारी अनुसार, हत्या का आरोपी बनवारी बावरिया आदतन अपराधी है और उसके ख़िलाफ जिले के अन्य थानों में हत्या, बलात्कार सहित अन्य संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज है व कुछ माह पहले ही हत्या का आरोपी बनवारी बावरिया करीब 2 साल से जेल में बंद था जो जेल से जमानत पर छूट कर आया था और इस घटना को अंजाम दिया है. 



नामजद आरोपियों के खिलाफ दी रिपोर्ट
मृतक के पिता चन्द्राराम बन बागरिया ने रिपोर्ट देकर बताया है कि आरोपी बनवारी निवासी मिठड़ी व उसकी माँ, पत्नी व दोस्त व उसकी पत्नी और मृतक की पत्नी ने मिलकर मेरे पुत्र पांचूराम की गला घोंट कर हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मामले को लेकर पुलिस गहनता से जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. 



ये भी पढ़ें- घर में अकेली देख नाबालिग से की हैवानियत, चीखती रही मासूम, लेकिन दरिंदा... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!