Merta: नागौर जिले के मेड़ता सिटी मे दो पक्षों के बीच हुए विवाद एवं पत्थरबाजी मामले में भाजपा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर नामजद करने की शिकायत लेकर राजसमंद सांसद दिया कुमारी मेड़ता थाने पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां उन्होंने वृर्ताधिकारी रोशनलाल सांमरिया के साथ तीखी नोक-झोंक करते हुए एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए. उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार, डीएसपी एवं उपखंड अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर भी नाराजगी जताई.


यह भी पढे़ं- परबतसर: रॉयल्टी नाके पर फायरिंग, दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार


 


मेड़ता शहर के राव दूदा मार्ग स्थित सिलमंगरों की मस्जिद के सामने एक घर के आगे टेंट का पोल लगाने से उपजे विवाद में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भाजपा नेता एवं सीएलजी सदस्य पवन परतानी सहित भाजपा नेताओं एवं हिंदूवादी संगठनों के लोगों को नामजद करने का आरोप लगाते हुए सांसद दीया कुमारी ने पवन परतानी द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को किए गए फोन कॉल की डिटेल बताते हुए उसके निर्दोष होने के सबूत पेश किए. 


उन्होंने वृर्ताधिकारी से लगाए गए विवादित पोल की अनुमति के बारे में पूछते हुए निर्देश दिए कि यदि बिना अनुमति के लगाया गया है तो उसे अब तक हटाया क्यों नहीं गया. आप उसे तुरंत हटवाएं, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे. 


क्या बोले भाजपा जिला अध्यक्ष 
भाजपा जिला अध्यक्ष एवं नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने भी पुलिस प्रशासन से दो टूक बात करते हुए पूछा कि आप निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे या नहीं. पुलिस का रवैया इस मामले में न्याय संगत नजर नहीं आ रहा. इसी क्रम में जिला प्रभारी पुखराज पहाड़िया ने पवन परतानी को निर्दोष बताते हुए तुरंत प्रभाव से विवादित पोल हटाने की मांग की. आधे घंटे के इस घटनाक्रम में सांसद महोदया अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ थाने की चौखट के बाहर खड़ी लेकर अपना विरोध जताया.


सांसद महोदया एवं भाजपा पदाधिकारियों के सभी आरोपों का जवाब देते हुए वृर्ताधिकारी रोशनलाल सांमरिया ने कहाकि इस प्रकरण में जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी जो निर्दोष को किसी प्रकार उसे फंसाने का प्रयास नहीं किया जाएगा उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि प्रतिपक्ष नेता के घर आधी रात को पुलिस द्वारा बिना महिला कांस्टेबल के दबिश दी गई.


Reporter - Damodar Inaniyan