Nagaur: मकराना की मार्बल खान में पत्थर का पापड़ा गिरने से चार मजदूर घायल, सीकेएस हॉस्पिटल में इलाज जारी
![Nagaur: मकराना की मार्बल खान में पत्थर का पापड़ा गिरने से चार मजदूर घायल, सीकेएस हॉस्पिटल में इलाज जारी Nagaur: मकराना की मार्बल खान में पत्थर का पापड़ा गिरने से चार मजदूर घायल, सीकेएस हॉस्पिटल में इलाज जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/12/03/1459019-makaran.jpg?itok=h7hEGErF)
राजस्थान के नागौर जिले के मकराना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मारवल खान में चार मजदूरों के ऊपर पत्थर का पापड़ा गिर गया. सभी घायलों का इलाज जारी है,
Makrana: नागौर के मकराना में घटना के बाद साथी मजदूरों ने घायलों बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से शहर के सीकेएस हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां चारों घायल मजदूरों का उपचार किया गया. जानकरी अनुसार मकराना मार्बल खनन क्षेत्र की माताभर रेंज की एक मार्बल खान पर रोजाना की तरह खनन कार्य चल रहा था. खान के अंदर वायरसा मशीन से कट लग रहा था. इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे ऊपर से एक पत्थर का पापड़ा आकर गिर गया. खान में काम कर रहे मजदूर पत्थर के पापडे की चपेट में आ गए.
जिसमें जुसरी निवासी प्रकाश पुत्र मोहनराम मेघवाल उम्र 32 वर्ष, बासड़ा निवासी नंदलाल पुत्र जवानाराम मेघवाल उम्र 42 वर्ष, डोडवाड़ी निवासी भंवरलाल पुत्र हनुमान मेघवाल आयु 50 वर्ष व मध्यप्रदेश निवासी श्रीराम घायल हो गए. साथी मजदूरों ने घायलों को बाहर निकाला, जिसके बाद खान मालिक ने उन्हें शहर के प्राइवेट सीकेएस हॉस्पिटल पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने उन्हें उपचार देकर घर भेज दिया. घटना में नंदलाल के पैर में चोट आई हैं. बाकी तीनो को मामलू छोटे आई हैं. उधर मामले को लेकर मकराना पुलिस को किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई हैं. वहीं, खान कांग्रेस नेता शेखावत अली गैसावत की बताई जा रही हैं.
Reporter- Hanuman Tanwar
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर में ठंड का कहर, देर रात खेत में सिंचाई कर रहे किसान की हुई मौत, गुजरात में तोड़ा दम