नसीराबाद: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के फतेहपुरा में गौवंश में दिनों दिन पैर पसारती लंपी स्किन डिजीज से बचाव को लेकर ग्रामीणों ने चिकित्सकीय उपचार जारी किए हुए हैं. साथ ही सुबह होने से पूर्व ही मां शीतला के दरबार में हाजरी देकर मां की पूजा अर्चना कर गौवंश के साथ ही सर्व मंगल की कामना की. रामपुरा डाबला सरपंच सीमा चौधरी के मुताबिक प्रदेश के साथ ही क्षेत्र में गौवंश में फैलते लंपी चर्म रोग से गौवंश के बचाव को लेकर फतेहपुरा के ग्रामीणों ने मां शीतला के दरबार में हाजिर देकर मां शीतला को बास्योड़ा का भोग लगाया है. मां शीतला से गौवंश की लंपी चर्म रोग से प्राकृतिक रूप से सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुए सर्व मंगल की कामना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान ग्रामीणों ने मां शीतला को बास्योड़ा का भोग लगाने के बाद दिनभर बास्योड़ा भोजन को मां शीतला के प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. फतेहपुरा निवासी पारसीदेवी,ललितादेवी,इंद्रादेवी,जेठीदेवी,सुप्यारीदेवी,शारदादेवी समेत अन्य ग्रामीण महिलाओं ने गौवंश में फैले लंपी चर्म रोग को प्राकृतिक प्रकोप बताते हुए कहा कि लंपी चर्म रोग बड़ी माता हैं.


 मां शीतला की पूजा अर्चना से इस रोग पर काबू पाया जा सकता है. इसलिए उनके द्वारा बड़ी माता के प्रकोप को शांत करने के लिए ही मां शीतला के दरबार में हाजरी देकर मां की पूजा अर्चना कर मां से गौवंश की सुरक्षा के साथ ही सर्व मंगल की कामना की गई हैं.


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें ये भी हैं... JEE Advanced 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड हुआ जारी, jeeadv.ac.in से करें डाउनलोड


Chaksu : शवों को दफनाए जाने वाले मोक्षधाम में पानी भरा, रास्ता बंद, इसी पानी से रोजाना गुजर रहे स्कूली बच्चे और लोग