IT में तलाश कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों के लिए शानदार मौका, गहलोत सरकार जोधपुर में लगा रही जॉब फेयर
Rajasthan Job Fair : IT में तलाश कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों के लिए शानदार मौका है, गहलोत सरकार जॉब फेयर लगा रही है.
Rajasthan Job Fair : राज्य सरकार द्वारा सुचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तत्वाधान में जोधपुर में 11 और 12 नवम्बर को आईटी जॉब फेयर आयोजित किया जायेगा. इस जॉब फेयर को लेकर लाडनूं आईटी विभाग की टीम ने अलग-अलग संस्थानों में जाकर इसकी जानकारी देकर फेयर के लिए आमंत्रण किया.
जानकारी के लिए बता दें कि जोधपुर में आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में 200 से अधिक कंपनियां भाग लेगी. जो फेयर में उपस्थित अभ्यर्थियों को तत्काल प्रभाव से जॉब ऑफर करेंगी. इस जॉब फेयर में आईटी, बीपीओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरींग, इलेक्ट्रिकल, बैंकिग एवं फाइनेंस, कसल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल, टेलीकॉम इत्यादि से संबंधित कम्पनियां भाग लेगी.
जॉब फेयर के बारे में जानकारी देते हुए लाडनूं आईटी विभाग के प्रोग्रामर योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने डिग्री, डिप्लोमा,आईटीआई, पोस्ट ग्रेजुएट कर रखा है, उनके लिए सुनहरा अवसर है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा फ्रेशर और अनुभवी लोग भी जॉब फेयर में आकर आईटी एवं अन्य सैक्टर्स की अग्रणी कंपनियों में रोजगार के बेहतरीन अवसर पा सकते है. इस मौके पर आईटी विभाग से प्रेम सारण, नलिन वर्मा और मनोहर लाल रूलाणियां ने जॉब फेयर को लेकर जैन विश्व भारती युनिवर्सिटी कुलपति प्रो. बच्छराज दुगड, श्री मोहरी देवी तापडिया बालिका महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ.पायल वर्मा, माधव कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.राजकुमारी परिहार, श्री सुरजमल तापडिया आईटीआई से सुरेश कुमार को जॉब फेयर हेतु आमंत्रित कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जॉब फेयर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया.
इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जॉब फेयर के स्थान, आवश्यक दस्तावेज और अन्य सामान्य जानकारी की सूचना उपलब्ध करवाई गई. लाडनूं आईटी विभाग की टीम ने अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं व संस्था प्रधानों को जॉब फेयर की जानकारी देकर नाम लेने को लेकर निमंत्रण दिया.
Reporter- Hanuman Tanwar
हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल
अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे