Ladnun: प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में आमजन को दी राहत
प्रशासन गांवों संग अभियान का फॉलो अप कैंप बुधवार को गिरदावर सर्किल निंबी जोधा में आयोजित किया गया. इसमें निंबी जोधा, चंद्राई, बल्दू, बालसमंद, बांकलिया, गेनाना और मालगांव ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया.
Ladnun: प्रशासन गांवों संग अभियान का फॉलो अप कैंप बुधवार को गिरदावर सर्किल निंबी जोधा में आयोजित किया गया. इसमें निंबी जोधा, चंद्राई, बल्दू, बालसमंद, बांकलिया, गेनाना और मालगांव ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया. सभी विभागों ने उपखंड अधिकारी, लाडनूं के नेतृत्व में कैंप के दौरान दर्ज प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया.
राजस्व विभाग ने दी विभिन्न सेवाएं
तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर ने बताया कि राजस्व विभाग ने 228 नामांतरण, 56 राजस्व रिकार्ड का शुद्धिकरण, 9 सहमति से खाता विभाजन किए, जिसमें 57 किसान लाभान्वित हुए और 18 रास्ते का प्रकरण निस्तारित किया. कैंप में ग्राम पंचायत ने कई आवासीय पट्टे जारी किए और 179 नए जॉब कार्ड जारी किए.
चिकित्सा विभाग ने की जांचे
बीसीएमओ डॉ मूलचंद चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने कैंप में आए 30 वर्ष से अधिक उम्र के 263 ग्रामीणों की बी पी और शुगर सहित अन्य जांच निशुल्क की गई. सैनिक कल्याण विभाग ने भूतपूर्व सैनिकों 21 पेंशन प्रकरण और 3 अंशदायी स्वास्थ्य योजना के प्रकरण का निस्तारण कैंप में ही किया गया और 5 नए पहचान पत्र जारी किया. रोडवेज विभाग ने 5 रियायती पास जारी किए.
जलदाय विभाग ने 37 सैंपल की गुणवत्ता जांच की और 26 पाइप लाइन लीकेज ठीक किए. विधुत विभाग ने कैंप में 28 खराब मीटर चेंज किए गए. विद्युत सप्लाई में व्यवधान के 169 प्रकरण निस्तारित किए.
अन्य विभागों ने भी दी सेवाएं
पशुपालन विभाग 3389 छोटे-बड़े पशुओं का उपचार किया और 1960 पशुओं का टीकाकरण किया गया. आयोजना विभाग ने 22 नए परिवार के 68 सदस्यों के जन आधार कार्ड बनाए और 10 सदस्यों के जन आधार स्थान्तरित किए. आयर्वेद विभाग ने कुल 125 मरीजों का उपचार कर लाभान्वित किया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कुल 40 नई वृद्धजन, विशेष योग्यजन पेंशन के प्रकरण स्वीकृत किए. पालनहार योजना के 48 प्रकरण निस्तारित किए. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कैंप के दौरान 69 आधार सीडिंग करवाई. साथ ही 1077 राशन लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया.
इन्होंने दी सेवाएं
इस दौरान खाध सुरक्षा के 27 अपात्र व्यक्तियों की पहचान की गई. शिविर में उपखंड अधिकारी लाडनूं अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ सुरेन्द्र भास्कर , नायब तहसीलदार निम्बी मुश्ताक खान, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मेव, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, निम्बी जोधा सरपंच सुमन खीचड़ सहित सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Hanuman Tanwar
यह भी पढे़ंः कमरे में बहू अकेली देख ससुर ने पकड़ लिए हाथ-पैर, गला दबाकर करने लगा गंदी मांग
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें