COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागौर:  डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा आज डेगाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे.इस दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्राम पंचायत कितलसर में विधायक कोष, पंचायत समिति,ग्राम पंचायत स्तर पर करवाए गए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह में शिरकत की. इस दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से करवाए गए. विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया, जिसमें कितलसर गांव में पन्नागुरु सार्वजनिक लाइब्रेरी,पशु उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण ,आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट, पंचायत समिति द्वारा निर्मित सीसी ब्लॉक सड़क,सार्वजनिक आम बस स्टेण्ड सहित अन्य विकास कार्यों का फीता काटकर विधायक मिर्धा ने उद्घाटन किया.


नागौर जिले के डेगाना तहसील के ग्राम कितलसर में मंगलवार को राज्य सरकार एवं विधायक कोष सहित पंचायत समिति के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया.इस दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा ने कितलसर गांव में पन्नागुरु सार्वजनिक लाइब्रेरी, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत समिति द्वारा निर्मित सीसी ब्लॉक सड़क, सार्वजनिक आम बस स्टेण्ड सहित अन्य विकास कार्यों का फीता काटकर विधायक मिर्धा ने उद्घाटन किया.


विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.लेकिन हम सबको एकजुट होकर आपसी मतभेद को दूर करने की जरूरत है. मेरे द्वारा क्षेत्र में अनेको विकास कार्यों की सौगात हर ग्राम पंचायत वार दी गईं है. साथ ही आगे भी क्षेत्र के विकास कार्यों में हर सम्भव प्रयास जारी रहेगा.गांव में विधायक विजयपाल मिर्धा के द्वारा विधायक कोष से करवाए कार्यों को लेकर कोपेरेटिव के नव निर्वाचित सदस्यों के द्वारा 21 किलो की माला से विधायक मिर्धा का भव्य स्वागत किया गया.


ग्रामीणों की यें रही मांगें


पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को राजकीय अस्पताल में क्रमोन्त करने, कोपेरेटिव भवन निर्माण करने, अजमेर रोड से पन्नागुरु हॉस्पिटल तक डबल सड़क निर्माण करवाने की मांग की. जिस पर विधायक मिर्धा ने तीनो मांगो जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद


विधायक विजयपाल मिर्धा,प्रधान प्रतिनिधि परसा राम चोयल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतनलाल बुगालिया,सरपंच मनोहर तानान,पूर्व प्रधान छीतरमल,सरपंच संघ डेगाना अध्यक्ष शिवलाल डिया,सरपंच संघ भेरुन्दा,अध्यक्ष रामदेव सोहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल मांझी, पुन्दलोता सरपंच मुकेश टांडी, विकास अधिकारी नानग राम सेवदा, बीसीएमओ ड़ॉ. रामकिशोर सारण,गिरधारी सोनी,पूर्व सरपंच जवाना राम जाजुन्दा,पीडब्लूडी एक्सईएन बस्ती राम डिडेल,सरपंच खींवताना हनुमानराम चोयल,रामलाल मुवाल डेगाना गांव,थाटा सरपंच कैलाशराम,बाजोली सरपंच गोरधन बाना,गन्दीसर सरपंच महेंद्र सिंह,सरपंच सुरेश ढाका,बिरमाराम चुनिया,गिरवरसिंह जालसू,पार्षद मन्शी राम खिलेरी, राजाराम, रतनलाल खटोड़, शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष धन्नाराम टाडा,रामचंद जाजुन्दा,हनुमान सिंह जाखेड़ा,निर्मल शर्मा आतरोली सहित मौजूद रहे.


Reporter- Damodar inyani