Ladnun News, Nagaur: नागौर जिले के लाडनूं तहसील के छोटे से गांव रोडू के लाल लांस नायक शहीद मुकेश कुमार लखारा की पार्थिव देह विशेष सैन्य वाहन से लाडनूं पंचायत समिति पहुंची है, जहां पर गमगीन माहौल में लोग तिरंगा हाथ में लिए उनकी पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से कुछ ही देर में तिरंगा यात्रा रोडू के लिए रवाना होगी, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद लांस नायक मुकेश कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.  


तिरंगा यात्रा के दौरान लाडनू से जसवंतगढ़ होते हुए यह यात्रा शहीद के पैतृक गांव पहुंचेगी. इस दौरान पूरे रास्ते में शहीद की पार्थिव देह पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी.  सैन्य वाहन के आगे बाइक सवार युवक तिरंगा हाथ में लिए रैली निकाल और शहीद मुकेश कुमार अमर रहे के नारे भी लगाए जाएंगे. 


बता दें की 18 नवंबर को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गश्त के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से लाडनूं तहसील के रोडू गांव के निवासी मुकेश कुमार भी एक हैं, जिनकी पार्थिव देह आज सैन्य वाहन से लाडनू पहुंची है और आज ही पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


Reporter- Hanuman Tanwar