Khinvsar News: गांव में चोरी करने आये आधा दर्जन चोर, कमलेश की सजगता से नहीं हो पाए कामयाब
नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में देर रात चोरी की नीयत से आए आधा दर्जन लोगों ने गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे.
Khinvsar: नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में देर रात चोरी की नीयत से आए आधा दर्जन लोगों ने गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे. इस दौरान जब खजवाना गांव के जाखडों के बांस में चोरी करने के लिए पहुंचे तो वहां ग्रामीण जाग रहे थे.
इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो चोर भागने लगे और खजवाना के जाखडो के बांस निवासी कमलेश जाखड ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने कमलेश पर हमला कर घायल कर दिया और भागते हुए फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. वहीं फायरिंग की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और चारों तरफ फायरिंग से दहशत का माहौल हो गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस, मूण्डवा वृताधिकारी विजय कुमार सांखला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस से ग्रामीण हुए नाराज
लगातार क्षेत्र में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. गांव में पुलिस चौकी भी बनाई गई है और इसके बावजूद इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा ना रात में गस्त की जाती है और ना संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं कुछ दिन पहले ही खजवाना के अस्पताल के पास खजवाना निवासी बलवीर जाखड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और अब आधा दर्जन अज्ञात चोरों द्वारा गांव में चोरी की नीयत से पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए. वहीं इस बार ग्रामीणों की सजगता से अनहोनी होने से टल गई, नहीं हो पता नहीं कितने घरों के ताले टूटते.
प्रत्यादर्शी ने बताया कि आधा दर्जन चोर चोरी की नीयत से पहुंचे
प्रत्यादर्शी कमलेश जाखड ने बताया कि वो रात दो बजे के करीब खेत से घर पहुंचा ही था, इतने में कुछ लोग अंधेरे में हलचल करते हुए दिखाई दिए और इनके हाथों में कई प्रकार के औजार थे और जब उन्होंने मुझे देखा तो भागने लगे और तभी उनका पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की तो उनमें से एक ने किसी औजार से हमला कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
Reporter: Damodar Inaniya
यह भी पढ़ें -
Khinvsar News: एफएलएन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, एसीबीईओ रहे मौजूद
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें