मकराना न्यायालय परिसर में विधिक शिविर आयोजित, योजनाओं के बारे दी जानकारी
तालुका विधिक सेवा समिति के अंतर्गत मकराना न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत सहित पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी गई.
Makrana: तालुका विधिक सेवा समिति के अंतर्गत मकराना न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत सहित पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी गई.
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
मकराना न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पीड़ित प्रतिकर योजना को लेकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के सचिव पवन कुमार वर्मा के निर्देश पर विधिक शिविर का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि, यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार वर्मा और अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश मकराना कुमकुम के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनल पारीक व सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट मकराना सोनिया गोरी के जरिए विधिक शिविर का आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को संचालित पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.
इसके साथ ही नासा के जरिए संचालित एसिड अटैक से पीड़ित को विधिक सेवाएं व आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाए योजनाओ के बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर पैनल अधिवक्ता राजेशचन्द पारख व तलत हुसैन हनीफी ने जन उपयोगी सेवाओ का आगामी अगस्त माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व पर्यावरण सरंक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई. अधिवक्ता बजरंग लाल पारीक ने राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011 के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की.
इस विधिक शिविर में सचिव जितेन्द्र कुमार जावा, अधिवक्ता अब्दुल मतीन, अबरार अहमद, भुवनेश्वर, शंकर दान चारण, अर्जुन राम धोलिया, राम मनोहर डूडी, संजय खान, मोहम्मद इमरान अन्य आमजन उपस्थित थे.
REPORTER - HANUMAN TANWAR
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.