Nagaur: नागौर के खींवसर में हित चिंतक सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा ने बताया कि खींवसर प्रखंड के सभी ग्राम इकाई तक कार्यकर्ता प्रत्येक गांव गांव जाएंगे और इस अभियान के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ेंगे. खींवसर प्रखंड में करीब 5 हजार लोगों को हितचिंतक सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ेंगे.विश्व हिंदू परिषद की ओर से खींवसर खंड के कार्यकर्ताओं की बैठक कस्बे के प्रसिद्ध बंशीवाला मंदिर प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष जालाराम प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिला मंत्री मेघराज राव ने विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खींवसर प्रखंड के प्रत्येक ग्राम इकाई तक विश्व हिंदू परिषद का काम कार्यकर्ताओं और संत महात्माओं के सहयोग से पहुंचे, इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने समय का सदुपयोग करते हुए हित चिंतक अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर हिंदू समाज के सभी वर्गों को साथ जोड़ते हुए संगठन के कार्य को गति दें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर हितचिंतक अभियान को कस्बे में प्रारंभ किया गया. उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा ने बताया कि खींवसर प्रखंड के सभी ग्राम इकाई तक कार्यकर्ता प्रत्येक गांव गांव जाएंगे और इस अभियान के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को संगठन से जोड़ेंगे. खींवसर प्रखंड में करीब 5 हजार लोगों को हितचिंतक सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ा जाएगा.


विश्व हिंदू परिषद के सयुक्त महांमत्री का किया स्वागत


इस दौरान विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन कर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा ने बताया कि खींवसर खंड में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए खंड में उपाध्यक्ष का दायित्व महेंद्र मेघवाल को दिया गया तथा गौ सेवा में सह प्रमुख पवन कुमार दर्जी, सत्संग प्रमुख नरपत सिंह भाटी, तथा सह सत्संग प्रमुख हनुमान बाघेला को बनाया गया. सभी नवीन दायित्व धारी कार्यकर्ताओं को दुपट्टा पहना कर स्वागत एवं सम्मान किया गया. इलके बाद शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा का कस्बे में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया. राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा जोधपुर से नागौर प्रवास पर जाते समय कुछ देर खींवसर में ठहरे जहां पर प्रखंड अध्यक्ष जालाराम प्रजापत सहित परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.


कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा, राधेश्याम टोगसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, बजरंग दल संयोजक पन्नेसिंह, मातृशक्ति की सह संयोजिका उषा देवी, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका मनीषा करवा, खंड के अध्यक्ष देवेंद्रप्रताप, उपाध्यक्ष राजेश गिरधर, मंत्री शैलेंद्र सिंह, बजरंग दल के संयोजक श्याम देवड़ा, सह संयोजक नरेंद्र निर्मल, गौ सेवा प्रमुख पंकज माली, प्रदीप उपाध्याय, तथा भारत विकास परिषद के रामकुमार दाधीच सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहें.


Reporter - Damodar Inaniya


यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली से पहले जोधपुर में जमकर लोग खा रहे पटाखें, रुपयों की परवाह नहीं