मेड़ताः सरकारी स्कूल में बाल सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, साइबर बुलिंइंग पर किया सचेत
नगौर जिले के मेडता में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी शनिवार को रिया बड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे. रिया बड़ी क्षेत्र के दौरे के दौरान समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुंदिया में बाल अधिकार जागरूकता एवं बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को बच्चों को जागरूक किया
Merta News: नगौर जिले के मेडता में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी शनिवार को रिया बड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे. रिया बड़ी क्षेत्र के दौरे के दौरान समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुंदिया में बाल अधिकार जागरूकता एवं बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को बच्चों को जागरूक किया. जिसमें उनसे जुड़े अधिकारों,बाल सुरक्षा,सोशल मीडिया एवं सोशल साइट्स पर बढ़ रहे बाल अपराधों से संबंधित बचाव एवं जागरूकता की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के दोस्त के साथ पुलिस की वर्दी में डकैती करता है यूपी का खो-खो गोल्ड मेडलिस्ट
जानकारी को लेकर समिति अध्यक्ष सोनी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान में जिस प्रकार तेज़ी से सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, उसको लेकर विशेष कर बच्चों को सावधानी एवं सतर्कता बरतनी ज़रूरी है. उन्होंने विशेष कर साइबर बुलिंइंग को लेकर जागरूकता की जानकारी प्रदान की एवं बताया कि किस प्रकार परेशानी एवं संकट के समय बच्चे किससे एवं किस प्रकार मदद ले सकते है. उन्हें अपनी सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए स्वयं को अपने साथ होने वाली घटना को बताना होगा. ताकी समय रहते दोषियो के खिलाफ कार्रवाई हो सके.उन्होंने इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन,नक़ल अधिनियम,साइबर क्राइम, बाल विवाह रोकथाम सहित अनेक विषयो पर भी प्रकाश डाला.
साइबर बूलिंइंग को लेकर रहे सजग एवं सतर्क
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की साइबर बुलिंइंग़ से दूर रहे इसके लिए आवश्यक है की अगर आपकी किसी भी पोस्ट पर कोई आपत्तिजनक कमेंट्स करे तो उस पर अपनी प्रतिक्रिया से बचाव करे. किसी भी पोस्ट पर कमेंट्स न करे. साथ ही स्क्रीन शॉट लेकर उसे तत्काल ब्लॉक करे. एवं साइबर बुलीइँग की सूचना परिजनों के साथ साथ तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दे ताकी उस संबंध में कार्रवाई हो सके. सोनी ने कहा की इसके आवश्यक है सावधानी एवं सतर्कता बरतने की. सोनी ने इस दौरान करियर निर्माण,एव बाल विकास विषय की भी जानकारी प्रदान की.
यह भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला ने आशिक के साथ बसाई जिंदगी, भीड़ के साथ पहुंचा पति उठा ले गया
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य सुरेश चंद, व्याख्याता कैलाश नारायण,निर्मल शर्मा, रामकिशन जाजड़ा, कैलाश कुमारी नरूका,रामप्रकाश पुनिया,पप्पूराम गोदारा,धारूराम,प्रदीप दायमा सहित स्थानीय स्टाफ़ मोजुद रहै.
Reporter: Damodar Inaniya