Merta: जसनगर के राजकीय विद्यालय में 66वीं जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Merta News: नागौर के मेड़ता के रियाबड़ी के ग्राम जसनगर के राजकीय विद्यालय में 66वीं जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन. ग्राम मोड़ीकला, बंवरला, जसवंतगढ़, गुलासर की टीमें प्रथम स्थान पर रही.
Merta News, Nagaur: रियांबड़ी उपखंड के ग्राम जसनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 66वीं जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन मेड़ता पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ.
पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने कहा कि लक्ष्य की भावना रखने के उद्देश्य से खेल को बढ़ावा देना चाहिए. बचपन काल से बालक-बालिकाओं में लक्ष्य प्राप्त की भावना जागृत होती है, जिससे स्वत: ही आगे चलकर बालक -बालिकाओं का अपना भविष्य निर्माण करने में सहायक साबित होती है.
चार दिवसीय 66वीं जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के 17 वर्षीय छात्र में प्रथम स्थान पर मोड़ीकला, द्वितीय स्थान पर बीटन, तृतीय स्थान पर पांचला सिद्धा, 17 वर्षीय छात्रा में जसवंतगढ़, प्रथम बड़ायली द्वितीय, भोमियो कि ढाणी गुलासर तृतीय स्थान,19 वर्षी छात्र में बंवरला प्रथम, अलखपुरा द्वितीय, खेडूली तृतीय स्थान, 19 वर्षीय छात्रा में भोमियो की ढाणी गुलासर प्रथम, वीर तेजा मूंडवा द्वितीय, खाखोली तृतीय स्थान पर रही.
चार दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाह सुखाराम गुर्जर डेयरी, हेमंत सोनी, माण्कराम माली, घनश्याम माली, लक्ष्य चोटिया, कैलाश मुंदडा, अशोक चोटिया, सेठूराम बडियासर सहित अन्य भाषाओं का पूर्व मेड़ता विधायक रामचंद्र जारोड़ा, प्रधानाार्य जे सी गोविनंदन, युवा नेता दुलाराम सांखला ने साफा मालस, स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सीबीईओ प्रहलाद राम तानाण, भगवती टेलर, दुलाराम सांखला प्रधानाचार्य जै सी गोविंदन, मंडल सदस्य हाऊलाल माली, आर पी मुरलीधर रांकावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नंदराम मेहरिया, रामअवतार डिटेल, ठेकेदार छोटाराम भालिया, सेठूराम बडियासर ,सलीमुदीन चौहान, ओमप्रकाश व्यास, बलराम भीचर, कामिनी रांकावत, पंकज स्वामी, महेंद्र चोटिया , अशोक चोटिया, रधुनाथ रूणवाल,पूजा इन्द्रमणि, राजेन्द्र घटियाला, सुन्दरसिंह यादव शारिरीकh शिक्षक, ग्रामीणजन उपिस्थत रहे.
Reporter- Damodar Inaniya