Merta, Nagaur: नागौर जिले के मेड़ता शहर में नामदेव दर्जी समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर के सानिध्य में दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन कर एक दूसरे को बधाई दी गई. दीपावली स्नेह मिलन के पावन अवसर पर संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 752वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जाने वाली भव्य रथयात्रा के 19 नवंबर को मेड़ता पहुंचने की तैयारियों पर खुलकर चर्चा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेड़ता नामदेव दर्जी समाज द्वारा नामदेव भवन में दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्याम सुंदर खत्ती ने आगामी 19 नवंबर को मेड़ता शहर में आने वाली भव्य साईकिल रैली के स्वागत तथा भजन कीर्तन को लेकर चर्चा की गई. 


यह भी पढे़ं- जायल: मॉडल स्कूल के दो छात्रों का राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड में चयन, हुआ शानदार स्वागत


समाज अध्यक्ष खत्ती ने बताया कि दीपावली को लेकर समाज द्वारा स्नहे मिलन किया गया. वहीं, संत शिरोमणि श्री नामदेव म्हाराज के 752वें जयंती अवसर पर 4 नवंबर से शुरू हुई भव्य साईकिल यात्रा श्री क्षेत्र पढ़रपुर (महाराष्ट्र) से घुमान (पंजाब) तक जाने वाली भव्य रथ और साईकिल यात्रा जों 19 नवंबर को मेड़ता पहुंचेगी. मेड़ता नामदेव दर्जी समाज द्वारा भव्य रैली का समाज द्वारा स्वागत अभिन्दन करने व उनके ठहरने तथा भोजन और भजन आदी की व्यबस्थाओ को लेकर चर्चा की गईं. वहीं, सचिव दामोदर रुणवाल ने बताया कि मेड़ता समाज के विकास के उत्थान के लिए समाज के नागरिको संगठित होकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा.


ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर ओमप्रकाश रुणवाल, पुष्कर ट्रस्ट अध्यक्ष नवरतन मल टाक, वीरेंद्र वर्मा, कैलाश नागर, रामकिशोर तोलम्बिया, जगदीश प्रसाद नागर, नवरतनमल सर्वा, कमल डीडवानिया, सुरेश तारवाण , सुखदेव नेरिया, भगवती लाल तोलम्बिया, अशोक तोलम्बिया, बजरंग उठवाल, नन्द किशोर तोलम्बिया, कैलाश तोलम्बिया, उदयराज नागर, नरेंद्र तोलम्बिया, सीपी डीडवानिया विनोद इडिवाल, मनोज वर्मा, महावीर कावलिया और महेन्द्र टेलर सहित समाज बंधु मौजूद रहे.


Reporter - Damodar Inaniyan