Nagaur, Merta: रिया बड़ी उपखंड कार्यालय के समक्ष बजरी ठेकेदार के खिलाफ चौथे दिन धरने पर बैठे लोगों से प्रशासन की वार्ता संपन्न हुई. वार्ता में आंदोलन कर रहे जनप्रतिनिधि और लोगों द्वारा नो मांगो पर वार्ता आरंभ हुई. 9 बिंदुओं में से प्रशासन औरआंदोलन कर रहे धरनार्थीयो के बीच 8 मुद्दों पर सहमति बन गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत समिति रियांबड़ी क्षेत्र में ट्रैक्टर से बजरी परिवहन को कंपनी द्वारा फ्री किए जाने की बात पर सहमति नहीं बनने के कारण इस एक मुद्दे पर रविवार सुबह 11 बजे प्रशासन , बजरी कंपनी औरधरनाथियो के मध्य पुन वार्ता होगी. रिठाडिया द्वारा 20 फरवरी सुबह 11:00 बजे समाधि ले जाने का ऐलान किया था.



इस मुद्दे पर प्रशासन और बजरी के विरुद्ध बैठे


धरनार्थियो द्वारा उपखंड कार्यालय में वार्ता का दौर आरंभ हुआ. रियांबड़ी उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने बजरी के विरुद्ध बैठे धरनार्थियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि उपखंड स्तर पर वाजिब मांगों का समाधान बजरी खनन से जुड़े विभिन्न विभागों के द्वारा त्वरित गति से किया जाएगा.


इसके लिए प्रशासन द्वारा एसआईटी की टीम का भी गठन किया गया. वार्ता में उपस्थित पूर्व विधायक सुखाराम नेतड़िया, उप जिला प्रमुख शोभाराम, पादू खुर्द सरपंच रामनिवास चौधरी, रिया बड़ी सरपंच गिरधारी लाल सैनी , प्रधान प्रतिनिधि मदन गोरा ,पूर्व जिला पार्षद अन्नाराम पवार रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल, चेनाराम दगदी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि वार्ता में क्रमवार अपनी समस्याएं बताई.


  • वार्ता में सर्वप्रथम आंदोलन पर बैठे लोगों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि बजरी कंपनी संपूर्ण पंचायत समिति में ट्रैक्टर द्वारा बजरी परिवहन को फ्री करें.

  • बजरी कंपनी द्वारा बजरी की सरकारी दर लेने के साथ ही कंपनी की बजरी दर कम करे.

  • कंपनी में लगे कार्मिकों का पहचान पुलिस द्वारा किए जाने.

  • गांव में जगह-जगह कंपनी द्वारा लगाए गए वेरीकेट को हटाए जाने.

  • ओवरलोड बजरी डंपर पर कार्रवाई.


गोचर वन विभाग औरखातेदारी जमीन से किए जा रहे अवैध खनन पर कार्रवाई.कंपनी द्वारा निर्दोष लोगों पर पुलिस केस किए गए मुकदमों को वापस लेने  सहित काले कांच वाले दौड़ते वाहनों पर कार्रवाई किए जाने की बात वार्ता में रखी.


उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा द्वारा वार्ता में रखे गए इन बिंदुओं पर कहा कि बजरी दर कम करना सरकार का काम है इसका प्रस्ताव बनाकर खनन विभाग द्वारा सरकार को भेजने. खनन क्षेत्र से हो रही राजस्व आय संबंधित पंचायत समिति रियांबड़ी के ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में दिए जाने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजने की बात कही ताकि इस क्षेत्र में विकास के कार्य हो. उपखंड अधिकारी ने पुलिस थाना पादु कला औरथांवला को निर्देशित किया है कि कंपनी में लगे सभी कार्मिकों का वेरिफिकेशन कर पहचान पत्र गले में रखने की कार्रवाई 1से 7 तारीख तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.


कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में वार्ता में उपस्थित हुए मगनाराम ने बताया कि रिया बड़ी बजरी फ्री है. साथ ही स्कूल मंदिर मस्जिद औरसार्वजनिक उपयोग के लिए काम में ली जा रही निर्माण कार्यों के लिए भी बजरी फ्री है उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रिया बड़ी में बजरी परिवहन फ्री करने के दौरान गांवो में ट्रैक्टरों द्वारा बजरी स्टॉक की समस्या आएगी. लोग इस का गलत फायदा उठा गांवो मे बजरी स्टोक होगी.


इस समस्या को देखते हुए फिलहाल संपूर्ण पंचायत समिति में ट्रैक्टर द्वारा परिवहन की जा रही बजरी फ्री नहीं की जा सकती वार्ता में कंपनी को इस विषय पर पुन चर्चा कर समाधान निकाले जाने की बात कही. पूर्व जिला पार्षद अन्नाराम पवार ने बताया कि खनन विभाग द्वारा खाली ट्रैक्टर पर भी जुर्माना लगाया गया जिससे एक गरीब के आर्थिक हालातों से घर उजड़ गया इस मुद्दे पर खनन विभाग औरवार्ता में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने उक्त परिवार का आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया.


गौरतलब है कि पंचायत समिति रियांबड़ी में बजरी ट्रैक्टर से बजरी परिवहन फ्री होने के बाद संभवत बजरी के विरुद्ध लगने वाला यह धरना समाप्त हो जाए. प्रशासन द्वारा इस वार्ता में उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा तहसीलदार महेश से शेषमा डेगाना पुलिस उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी पादु कला थाना अधिकारी सुमन चौधरी थावला थाना अधिकारी हीरालाल खनन विभाग के एम ई मनोज कुमार तंवर , सर्वेयर सतीश सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि औरअन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.