Merta: रियांबड़ी में निराकरण समिति की बैठक आयोजित, जनसुनवाई में सीएम गहलोत का जताया आभार
Merta, Nagaur News : नागौर की मेड़ता विधानसभा के रियांबड़ी उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुंगदड़ा राजस्थान सरकार के निर्देश पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का आभार जताया गया.
Merta, Nagaur: नागौर की मेड़ता विधानसभा के रियांबड़ी उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुंगदड़ा में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रथम जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक रखी गई. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य स्तरीय समिति के सदस्य जगदीश नारायण शर्मा ने की. इस दौरान बैठक में सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें. बैठक में ग्रामवासियों में विशेषकर पानी, बिजली, शिक्षा व खाद्य सुरक्षा आदि की शिकायतें प्रस्तुत की, जिन शिकायतों का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर होना था, उनका समाधान मौके पर ही किया गया.
इस मौके पर जगदीश शर्मा ने उपस्थित ग्राम मुंगदड़ा व फालकी के नागरिकों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान के गांधीवादी विचारक सीएम अशोक गहलोत की यह मंशा है कि अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिलना चाहिए और जो वंचित है, उसे जवाबदेही सरकार के आह्वान पर उसकी समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. शर्मा ने यह भी भरोसा दिलाया कि राजस्थान सरकार के मुखिया ने आह्वान किया है कि कर्म ही धर्म है और धर्म ही सेवा है, उसकी पालना सभी मिलकर करें और नागरिकों में राजस्थान सरकार के प्रति पूर्ण भरोसा झलका और प्रशासन ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान में पूर्ण रूचि दिखाई है, जिसके लिए प्रशासन का साधुवाद. शर्मा ने कहा कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी कोताही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उनहोंने कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर व उसके बाद उपखंड स्तर पर, तृतीय गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई निश्चित की है, जिसकी पालना सुनिश्चित हो रही है. विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष पुखराज पाराशर पूर्णतया मोनिटरिंग कर रहे हैं, प्रदेश स्तर की समिति के सदस्य जनसुनवाई में जाकर जनता के दुख-सुख के भागी बन रहें हैं.
इस दौरान जन सुनवाई में कुल शिकायतें 29 आई, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी गौरी शंकर शर्मा, तहसीलदार महेश शेषमा, विकास अधिकारी भंवरलाल गोदारा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दीवाकर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह राठौड़, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितेश मालव, पी.डब्ल्यू.डी. सहायक अभियंता दौलतराम, बलदेव खुड़खुड़िया आदि मौजूद रहें.
Reporter - Damodar Inaniya
यह भी पढ़ें - श्रीगंगानगर के पदमपुर की मां ने 5 साल के बेटे को मार कर प्लास्टिक बैग में भरा और छत पर फेंका