विधायक ने किया पानी की टंकी र्निमाण कार्य का भूमि पूजन
नागौर के जायल में उच्च जलाशय पानी की टंकी निर्माण हेतु विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. इस दौरान विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखकर अनगिनत विकास कार्य करवायें जा रहें हैं.
Nagaur: नागौर के जायल में उच्च जलाशय पानी की टंकी निर्माण हेतु विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. इस दौरान विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखकर अनगिनत विकास कार्य करवायें जा रहें हैं. विधायक ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जायल विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य करवायें जा रहें हैं, विधायक ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें - अजमेर में कांग्रेस ने BJP पर संविधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
घर घर पानी पहुचाने के उद्देश्य से दुग्सताऊ ग्राम पंचायत के बोडिन्द खुर्द में बनने वाली उच्च जलाशय पानी की टँकी का निर्माण लगभग 15 लाख रुपये की लागत से होगा. टँकी के निर्माण से बोडिन्द खुर्द ओर बोडिन्द कला गांव के ग्रामीणों को पेयजल समस्या से राहत मिलगी. इस दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या से राहत मिलती नजर आने पर ग्रामवासियों ने विधायक का आभार जताया.अब ग्रामीणों को पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और ना ही पानी की समस्या रहेगी. कार्यक्रम में दुग्सताऊ ग्राम सरपंच इंद्रा देवी ,राजेन्द्र डिडेल,कैलाश खारड़िया सहित सेकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें.
Reporter - Damaodar Inaniya
अपने जिलें की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें