Parbatsar: बुटाटी धाम के लिए जयपुर से परबतसर होते हुए निकलने वाली इस सड़क से आवागमन सुगम होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा में जयपुर से बुटाटी वाया परबतसर, बड़ू , डेगाना सड़क निर्माण का परबतसर से डेगाना तक 50 करोड़ की लागत से बनने वाली 55 किलोमीटर सड़क का परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने खारिया तालाब पर विधिवत पूजाअर्चना कर शिलान्यास किया.


इस मौके पर विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि ग्रामीणों की काफी अर्से से मांग थी कि बुटाटी से परबतसर वाया जयपुर का सीधा रास्ता खुले . इसी मांग को देखते हुए जयपुर से बुटाटी धाम वाया परबतसर , बड़ू, डेगाना मार्ग की स्वीकृति मिली है. 


अब यह स्टेट हाईवे बनने ने श्रद्धालुओं को बुटाटी तक जाने की राह आसान होगी. साथ ही परबतसर क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, सड़क , एससीएसटी छात्रावास, कॉलेज के निर्माण हो इसके लिए प्रयास किये हैं कि परबतसर के क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. वहीं सरकार के माध्यम से हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है.


जनता ने हम लोगों को जो काम दिया जिस हिसाब से जिताकर भेजा कांग्रेस पार्टी पूरे क्षेत्र में मजबूती के साथ कार्य कर रही है. इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मुंडवाडिया, पीसीसी सदस्य पूराराम चोयल, पंडित मुकेश व्यास, रमेश टाक, महेश सैनी, उगमाराम बड़ारड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन अशोक जांगिड़, भादवा सरपंच प्रतिनिधि राजूराम आंचरा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.


Reporter-Hanuman Tanwar


 


ये भी पढ़ें- हवसी बना हैवानः मरने के बाद भी आरोपी नोंचता रहा विधवा महिला का शव! गर्दन पर वार करके ली जान, फिर कपड़े फाड़कर बुझाई हवस​