Nagaur News: राजसमंद संसदीय क्षेत्र के मेड़ता शहर वासियों के लिए सिरदर्द बन चुकी डेमू ट्रेन (DMU Train) को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा को पत्र लिखकर मेड़ता रोड मेड़ता सिटी के मध्य चलने वाली डेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने कि सिफारिश की है.


DMU ट्रेन के फेरे बढ़ाने कि सिफारिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने पत्र में लिखा कि मेड़ता सिटी - मेड़ता रोड के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है. साथ ही मानव रहित फाटकों को बंद करने के कारण हो रहे विलम्ब से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़ के मध्य चलने वाली डेमू ट्रेन के फैरे बढ़ाते हुए मानव रहित फाटकों के कारण हो रहे यात्रा अवधि के विलम्ब की समस्या के तुरंत समाधान की जरूरत है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Pride : इस शाही स्मारक को क्यों कहते हैं मारवाड़ का ताजमहल, जोधपुर के अजूबे की ये है खासियत


 जानें कब-कब चलती है DMU Train


मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड का डीएमयू का पहला फेरा सुबह 7:05 बजे होता है. यह मेड़ता सिटी से रवाना होकर 8:10 बजे मेड़ता रोड पहुंचती है. इसके बाद शाम 7:35 पर मेड़ता सिटी से रवाना होकर रात 8:40 बजे मेड़ता रोड पहुंचती है.
मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के लिए डीएमयू सुबह 5:50 पर मेड़ता रोड से रवाना होकर 6:55 बजे मेड़ता सिटी पहुंचती है. फिर इसी तरह शाम 6:20 बजे मेड़ता रोड से रवाना होकर शाम 7:25 बजे मेड़ता सिटी पहुंचती है.