Nagaur, Parbatsar: नागौर के परबतसर थाना क्षेत्र के मंगलाना गांव से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. जहां रात 11 बजे पिपलाद निवासी मच्चु खां से मेरी डेढ़ लाख रुपए लेकर मेरी गाड़ी की किस्त एवं इंश्योरेन्स बीमा की जो रकम थी,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिससे लेकर मैं वापस कुचामन की तरफ जा रहा था, यहां रास्ते में परबतसर चेक पोस्ट रहते उन्होंने गाड़ियां लेकर मेरा पीछा किया. मैं मंगलाना पहुंचने पर मेरे आगे पिछे गाड़ी लगा दी.


 मैंने भी गाड़ी को जान बचाने के लिए एक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी की. वहां उन्होंने लाठियां सरियों से पिटाई की.  मोबाइल भी तोड़ दिया. जिसका विडियो भी पेट्रोल पम्प के लगे सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गया है. गाड़ी का लाक खुलवाकर रुपए लूटकर भाग गए.


पेट्रोल पम्प पर मोजूद कर्मियों ने 100 नम्बर पुलिस कंट्रोल में फोन किया, लेकिन फोन के दो घंटे बाद भी पुलिस पहुंची. प्रार्थी ने रायल बजरी नाकों वालो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.


Reporter- Hanuman Tanwar


ये भी पढ़ें- डॉ. लक्ष्मण रावत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- राहुल पथ पर तो भाजपा रथ पर, गहलोत -पायलट को लेकर बोले बड़ी बात​