Nagaur News: डीडवाना किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर एक भयानक हादसा हुआ. एक अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई. हादसा तब हुआ जब कार सवार परिवार लाडनूं से डीडवाना की ओर आ रहा था. पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


गनीमत रही कि कार की टक्कर के साथ ही एयर बैग खुल गए, जिससे कार सवार लोगों को चोट नहीं आई. हालांकि, कार का टायर फट गया और कार को पुलिया की दीवार से काफी नुकसान पहुंचा. बाद में क्रेन की मदद से कार को हाइवे से हटवाकर रास्ता खुलवाया गया.


डीडवाना जिला मुख्यालय से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर लाडनूं रोड बाईपास स्थित पुलिया के पास कार चालक गफलत में हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार कार चालक लाडनूं की तरफ से अपने परिवार के लोगों के साथ आ रहा था इसी दौरान डीडवाना के एंट्री प्वाइंट पर कार चालक ज्यों ही पुलिया पर चढ़ रहा था.


इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने की गफलत में कार अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और कार का टायर फटकर कार दीवार से जा टकराई गनीमत यह रही कि कार दीवार से टकराने के साथ ही कार के एयर बैग खुल गए और कार के चालक और परिवार जनों को कोई ज्यादा चोट नहीं लगी.


कार पुलिया से टकराने के बाद बीच सड़क खड़ी हो गई दूसरे वाहन चालकों ने कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वाहन से भेजा गया वही क्रेन से कार को बीच सड़क से हटवाकर हाइवे को खुलवाकर सुचारू करवाया गया.