Nagaur News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित जाट महाकुंभ में भाग लिया. सांसद बेनीवाल रविवार सुबह जयपुर से इंदौर हवाई मार्ग से गए उसके बाद सड़क मार्ग से भोपाल गए. इंदौर हवाई अड्डे से लेकर भोपाल तक सांसद का जगह जगह भव्य स्वागत किया. सांसद का जाट महाकुंभ में आयोजनकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद बेनीवाल ने कहा समाज के मंच पर राजनैतिक दलों के मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर बैठे है जो अच्छी बात है, सांसद ने किसान आंदोलन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा केंद्र में सत्ता को छोड़कर सड़क पर किसानों के साथ व्यतीत किए गए 70 दिनों को याद करते हुए कहा की हनुमान बेनीवाल और आरएलपी ने हमेशा जनहित को सर्वोपरि माना है और जब भी जरूरत पड़ी वो समाज के लिए हमेशा आगे आए.


सांसद ने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र का उल्लेख भी किया और कहा की राजस्थान में जब भी अकाल का साया पड़ता तब वहां के किसान रोजी रोटी के लिए मालवा आते थे, उन्होंने कहा राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों का आपसी गठजोड़ और भाईचारा देखकर आज समाज के हर व्यक्ति को खुशी होती है. उन्होंने राजस्थान में तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में रावला और घड़साना में किसानो पर चली गोलियों और गुर्जर आरक्षण आंदोलन में गुर्जरों पर चली गोलियों का जिक्र किया.


ये भी पढ़ें- सीकर: राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष पहुंचे नीमकाथाना, कही ये बड़ी बात


वहीं कहा जब सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तब उन्होंने तीनो विधायक सचिन पायलट के साथ खड़े होने की बात भी कहीं,सांसद ने अपने संबोधन में केंद्र की सेना ने अग्निपथ योजना का जाट महाकुंभ के मंच से पुरजोर विरोध किया. वहीं कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए.


उन्होंने मंच से यह भी कहा की समाज को जब भी आवश्यकता पड़ी तब उन्होंने खुद के राजनैतिक कैरियर के स्थान पर समाज के हितों के लिए उसकी परवाह भी नहीं की. मंत्री पदो को ठुकराया ,बेनीवाल के साथ राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कई नेता भी भोपाल पहुंचे. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता भी मौजूद थे.