Naguar News: नागौर जिले के डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दादूबासनी के आईटी सेंटर पर आज सरपंच गोमाराम की अध्यक्षता में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का कैम्प आयोजित किया गया. इस दौरान डीडवाना प्रधान डाकघर के उप मण्डल निरीक्षक राज चौधरी, मेल ओवरसियर मूलाराम थालोड़ आजवा शाखा डाकघर के बीपीएम चेनाराम सेवदा, एबीपीएम नरपतराम, ग्राम सेवक शैतानराम डारा, ग्रामसेवक, रमेश कुमार ज्याणी, ईमित्र संचालक अजहरूद्दीन भी कैम्प में उपस्थित रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र की 30 बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. इस दौरान कैम्प में 11 से ज्यादा लोगों के आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट किये गए इस दौरान कैम्प में डाकघर की विभिन्न योजनाओं की भी ग्रामीणों को जानकारियां दी गई. इस दौरान डाकघर बचत खाता सहित अन्य बचत योजनाओं की जानकारियां दी गई. इस दौरान सरपंच गोमाराम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटियों के लिए महत्वपूर्ण योजना जारी की गई है. सरपंच ने कहा कि ग्रामीण अपनी बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता अवश्य खुलवाए ताकि बेटियां का भविष्य संवर सके.


ये भी पढ़ें-  Alwar: गीतानंद शिशु अस्पताल में चोरों ने काटी ऑक्सीजन पाइपलाइन, आईसीयू में भर्ती 20 से अधिक बच्चों की सांसे अटकी


बता दें कि सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. आपकी लाडली का भविष्य आर्थिक रुप से संपन्न हो और उसे कभी पैसों की परेशानी न आए तो आप भी सरकार की इस शानदार निवेश शुरू कर सकते हैं. यहां पर बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जिसमें सरकार इस समय मोटा कमाई करना का मैका दे रही है. सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में निवेश करने पर आपकी बेटी 21 साल में ही लखपति बन जाएगी.


इस स्कीम में आपको बस रोजाना 416 रुपये निवेश करना है. ये आपके ये 416 रुपये आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी. इससे आपकी बेटी की पढाई का खर्च भी आसानी से निकल जाएगा.