Nagaur Merta Mandi Price:  नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का कहना है कि जीरे के भावों में आने वाले दिनों और भी तेजी देखने को मिल सकती है. इस बार सर्दी कम होने के कारण इस बार किसानों के जीरे की फसले अच्छी नहीं है, जिसके चलते इस बार जीरे के भावों में उछाल देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, बुधवार को नागौर कृषि उपज मंडी में जीरे के न्यूनतम भाव 21000 और अधिकतम 33300 प्रति क्विंटल तक रहे. वहीं मूंग की बात करें तो मूंग आज न्यूनतम 6000 और अधिकतम 7851 प्रति क्विंटल तक रहे. 


वहीं,  ग्वार की बात करें तो आज ग्वार के न्यूनतम भाव 5000 और अधिकतम 5550 प्रति क्विंटल तक रहे. इस प्रकार मेड़ता कृषि उपज मंडी में आज के जिंसो के भावों की बात करें तो आज जीरे के न्यूनतम 26601 और अधिकतम 31750 प्रति क्विंटल वहीं मूंग की बात करें तो मूंग न्यूनतम 6000 और अधिकतम 7850 प्रति क्विंटल तक रहे , ग्वार की बात करें तो आज ग्वार न्यूनतम 5460 और अधिकतम 5650 प्रति क्विंटल तक रहे. वहीं आज नागौर और मेड़ता कृषि उपज मंडी में जमकर व्यापार देखने को मिला.


नागौर कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 
मूंग न्यूनतम 6000 अधिकतम 7851 प्रति क्विंटल
ग्वार न्यूनतम 5000 अधिकतम 5550 प्रति क्विंटल
चना न्यूनतम 3800 अधिकतम 4550 प्रति क्विंटल
जीरा न्यूनतम 21000 अधिकतम 33300 प्रति क्विंटल
सौंफ न्यूनतम 10000 अधिकतम 13000 प्रति क्विंटल
तारामीरा न्यूनतम 4500 अधिकतम 5100 प्रति क्विंटल
रायड़ा न्यूनतम 5500 अधिकतम 6450 प्रति क्विंटल
मोठ न्युनतम 5000 अधिकतम 6100 प्रति क्विंटल
कपास न्यूनतम 8300 अधिकतम 9100 प्रति क्विंटल
इसबगोल न्यूनतम 11000 अधिकतम 16000 प्रति क्विंटल
तिल न्यूनतम 10000 अधिकतम 13400 प्रति क्विंटल
मेथी न्यूनतम 4800 और अधिकतम 5900 प्रति क्विंटल
ज्वार न्यूनतम 3000 और अधिकतम 4600 प्रति क्विंटल


रिपोर्टर - दामोदर ईनाणिया


ये भी पढ़ें- सचिन पायलट की बगावत के बाद से खाली पड़े पदों पर नियुक्ति, प्रदेश कांग्रेस ने 100 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए, देखें लिस्ट​