Nagaur: केंद्र सरकार ने कल भारतीय सेना में भर्ती के संदर्भ में अग्निपथ योजना की बात कही है, लेकिन संविदा पर सैनिक भर्ती का कोई भी प्रयास देश, जनमानस और भारतीय सेना के हित में नहीं है. यह बात नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट करके कही. सांसद ने कहा मात्र चार सालों तक युवाओं को सेना में रखना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने रक्षामंत्री को स्मरण दिलाते हुए लिखा की पांच राज्यों के युवाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वो उनके आवास पर सेना भर्ती रैलियों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर उनसे मिले साथ ही लोक सभा में भी कई बार मुद्दा उठाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत का पंचायत सहायकों को तोहफा, अब इतने हजार होगी सैलरी


सांसद ने कहा की  ऐसे निर्णय पर केंद्र की पुनर्विचार करने की जरूरत है क्योंकि सरकार के ऐसे निर्णय के कारण सेना में जाने के इच्छुक युवाओं का केंद्र के प्रति जोरदार आक्रोश है. वही उन्होंने कहा की चुंकि कोरोना के कारण सेना भर्ती रैलियां नही हुई और युवा ओवर एज भी हो गए ऐसे में सरकार युवाओं को दो साल की आयु में छूट देते हुए जल्द से जल्द पहले की तरह सेना भर्ती रैलियों का आयोजन प्रारंभ करें. साथ ही कई सेना भर्ती  रैलियों की लंबित प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जाए ताकि सेना में जाने की राह देख रहे युवाओं का सपना पूरा हो सके. साथ ही जुलाई 2021 में वायुसेना ने एअरमैन (Group X & Y) की भर्ती परीक्षा हुई. जिसका परिणाम आज तक नही आया. वो जारी किया जाए साथ ही नौ सेना की भर्ती भी जल्द से जल्द निकाली जाए. 


आपको बता दें कि राजस्थान में झुंझुनू के बाद नागौर देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाला शहर है. पिछले दो सालों से सेना भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं होने से यहां सेना की तैयारी करने वाले युवाओं में निराशा है. सेना भर्ती के लिए शहर भर में कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं. 


Reporter: Hanuman Tanwar


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें