Nagaur News: मेड़ता में बैट्री में ब्लास्ट से 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, इलाज जारी
राजस्थान में नागौर के मेड़ता में इलेक्ट्रिक की दुकान में बैट्री में ब्लास्ट होने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बैट्री में ब्लास्ट से दुकान में आग लग गई, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया.
Merta, Nagaur News: मेड़ता में इलेक्ट्रिक की दुकान में बैट्री में ब्लास्ट होने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बैट्री में ब्लास्ट से दुकान में आग लग गई, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया.
नागौर जिले के मेड़ता सिटी में इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकान में रखी बैटरी में ब्लास्ट होने से दुकान में काम कर रहे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बैट्री ब्लास्ट से बैट्री के तेजाब से और आग लगने की वजह से चारों लोग 100 प्रतिशत तक झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को अजमेर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं- भाई नहीं कर पाया दुष्कर्म तो घोंट डाला बहन का गला, बोला- किसी को बताना नहीं था
जानकारी के अनुसार, बैट्री में ब्लास्ट होने की वजह से जोरदार धमाके के साथ ही दुकान में आग लग गई. बैटरी के तेजाब और आग लगने से दुकान में 4 लोग गंभी रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. चिकित्सकों के अनुसार, सभी झुलसे हुए लोग 100 प्रतिशत तक झुलसे हैं, जो गंभीर हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उनको अजमेर रेफर कर दिया गया है.
Reporter- Damodar Inaniyan
यह भी पढे़ं- पत्नी ने ब्लेड से काट दिया पति का गुप्तांग, बोली- नामर्द साबित करके करूंगी यह काम
पढ़ें नागौर की यह भी खबर
जानिए नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी के ताजा भाव, इन जिंसों में आई इतनी तेजी
Nagaur News: नागौर जिले के सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी मेड़ता कृषि उपज मंडी और नागौर कृषि उपज मंडी में शनिवार को जिंस के भाव स्तर बने रहे. जिंस के भाव में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
वहीं आज के भावों को लेकर मूंग मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में स्तर बने हुए हैं तो वहीं नागौर मंडी में मूंग में एक सौ रुपये की तेजी आई है. ऐसे में किसानों का कहना है कि ग्वार और मूंग के भावों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कि आये दिन तेजी के साथ उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. नागौर कृषि उपज मंडी में जीरे के भावों में एक साथ पांच सौ रुपये की वृद्धि हुई है.
यह भी पढे़ं- जीजा के भाई पर दिल हार बैठी लड़की, आधी रात में घरवालों ने पकड़ लिया, फिर जो हुआ वह...